score Card

Oscar Award 2025: जो सलदाना को मिला बेस्ट 'को एक्ट्रेस' का अवार्ड, भाषण देते हुए रो पड़ीं अभिनेत्री

इस बार ऑस्कर की रेस में अनुजा नाम की भारतीय फिल्म भी शामिल हुई, हालांकि बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में यह आई एम नॉट ए रोबोट से पिछड़ गई. इस फिल्म को गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ ब्रायन ने पहली बार अवॉर्ड शो को होस्ट किया. बता दें कि 3 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन किया जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन किया जा रहा है. 97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है. एमिलिया पेरेज की अभिनेत्री जो सलदाना को स्पेनिश फिल्म में रीटा की भूमिका के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया.

ऑस्कर पुरस्कार लेते समय अभिनेत्री ने सोमवार को अपनी मां को धन्यवाद देते हुए रो पड़ीं. हालांकि, यह उनका और भी अधिक भावुक भाषण था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जो सलदाना ने ऑस्कर को हाथ में लिया और एमिलिया पेरेज के सह-कलाकारों, लेखकों और निर्देशक को धन्यवाद दिया. हॉलीवुड अभिनेता ने अपने भाषण के अपनी यात्रा के बारे में बताया. 

...मैं आखिरी नहीं होऊंगी

जो ने कहा कि मेरी दादी 1961 में इस देश में आई थीं, मैं अप्रवासी माता-पिता की एक गौरवशाली संतान हूं. सपनों और गरिमा और कड़ी मेहनत करने वाले हाथों के साथ, मैं डोमिनिकन मूल की पहली अमेरिकी हूं जिसने अकादमी पुरस्कार स्वीकार किया है और मुझे पता है कि मैं आखिरी नहीं होऊंगी. मुझे उम्मीद है. तथ्य यह है कि मुझे एक ऐसी भूमिका के लिए पुरस्कार मिल रहा है जिसमें मुझे स्पेनिश में गाना और बोलना है, मेरी दादी, अगर वह यहां होतीं, तो वह बहुत खुश होतीं, यह मेरी दादी के लिए है.

को-एक्ट्रेस के लिए भी मिला ऑस्कर

बता दें कि सलदाना ने एमिलिया पेरेज के लिए बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है, साथ ही सहायक अभिनेत्री के लिए एसएजी अवार्ड भी जीता है. उन्हें और उनकी सह-कलाकारों, सेलेना गोमेज, एड्रियाना पाज और कार्ला सोफिया गैसकॉन को पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

ये भी हुए नॉमिनेट

ऑस्कर में सलदाना का मुकाबला फिल्म विक्ड के लिए एरियाना ग्रांडे, कॉन्क्लेव के लिए इसाबेला रोसेलिनी, द ब्रूटलिस्ट के लिए फेलिसिटी जोन्स और ए कम्प्लीट अननोन में जोन बाएज की भूमिका निभाने वाली मोनिका बारबेरो से था.

एमिलिया पेरेज के नामांकन

एमिलिया पेरेज को 97वें अकादमी पुरस्कार की 13 श्रेणियों में नामांकित किया गया है. इनमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ छायांकन शामिल हैं. अब तक, इस स्पेनिश फ़िल्म ने दो प्रमुख पुरस्कार जीते हैं, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और मूल गीत. 
 

calender
03 March 2025, 09:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag