Oscars 2025: ऑस्कर के मंच पर एरियाना-सिंथिया का धमाल, डांस परफॉर्मेंस से देख झूम उठा पूरा हॉल
लॉस एंजिल्स में ऑस्कर 2025 के लिए सितारो की महफिल सजी हुई है. इस महफिल में सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने शानदार डांस के साथ इवेंट की शुरुआत की. 2025 के ऑस्कर में, एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो ने विकेड, द विज और द विजार्ड ऑफ ओज के गानों पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया.

लॉस एंजिल्स में आयोजित 97वें अकादमी अवार्ड्स (ऑस्कर 2025) की शुरुआत बेहद खास रही. इस भव्य समारोह की ओपनिंग विकेड स्टार्स एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से की. दोनों ने मिलकर फेमस म्यूज़िकल्स विकेड, द विज और द विजार्ड ऑफ ओज के गानों का एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जब इन दोनों की परफॉर्मेंस खत्म हुई, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
संगीतमय इस शानदार रात में ग्रांडे और एरिवो ने "होम", "समव्हेयर ओवर द रेनबो" और *"डिफाइंग ग्रेविटी" जैसे सदाबहार गानों को अपनी खूबसूरत आवाज़ से सजाया. स्टेज पर दोनों की मौजूदगी ने समां बांध दिया. सिंथिया एरिवो सफेद फ्लोरल एप्लीक गाउन में बेहद आकर्षक लग रही थी, वहीं एरियाना ग्रांडे ने शाइनिंग रेड शिआपरेली ड्रेस में अपनी ग्लैमरस उपस्थिति दर्ज कराई.
संगीतमय रात में इन सितारों का जलवा
ऑस्कर 2025 सिर्फ एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई और बड़े कलाकारों ने मंच पर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. ब्लैकपिंक की सुपरस्टार लिसा भी इस मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधने वाली हैं. चार्ट-टॉपिंग रैपर और सिंगर डोजा कैट भी अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सिंगर क्वीन लतीफा दिग्गज संगीतकार क्विंसी जोन्स को एक खास श्रद्धांजलि देंगी. उभरते सितारे रे भी अपनी प्रस्तुति से इस रात को यादगार बनाएंगे.
Cynthia and Ariana opening the #oscars with Defying Gravity has made my 2025! Their vocals are so amazing! I’m cryinggg I love them both😭 pic.twitter.com/7MZxieSdi8
— San୨୧ (@yoyoklara) March 3, 2025
ऑस्कर 2025 में खास क्या रहा?
इस साल का ऑस्कर समारोह कई मायनों में अनोखा रहा. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेटेड गानों के लाइव परफॉर्मेंस नहीं होंगे. इसकी बजाय, दर्शकों को इन गानों के बनाने की सफर को करीब से देखने का मौका मिलेगा. इसके तहत संगीतकारों की सोच, उनकी रचनात्मकता और गीत लेखन प्रक्रिया को एक खास अंदाज में पेश किया जाएगा.
कौन-कौन बने अब तक विजेता?
ऑस्कर 2025 के विजेताओं की घोषणा जारी है और अब तक कुछ बड़े नाम सामने आ चुके हैं.
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर) - किरन कल्किन (द रियल पेन)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस) – ज़ो सलदाना (*एमिलिया पेरेज़*)
अभी और भी पुरस्कारों की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन इतना तय है कि इस बार का ऑस्कर समारोह मनोरंजन से भरपूर और कई यादगार पलों से सजा हुआ है.


