OTT Web Series: अक्टूबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने एक से बढ़कर वेब सिरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. हाल ही में आईं ब्लॉकबस्टर फिल्में अब ओटीटी पर छाने वाली हैं और ये सभी इसी महीने में ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं. 

बता दें कि इन फिल्मों की सूची में सनी पाजी की गदर-2, अक्षय और पंकज की ओएमजी-2 समेत तमाम फिल्में ओटीटी पर आने के लिए तैयार हैं. देखिये ये वीडियो और जानिए कि कौन सी फिल्म किस तारीख को किस प्लेटफॉर्म पर आएगी?