Pamela Chopra death: बॉलीवुड में पसरा मातम, 74 साल की उम्र में यश चोपड़ा की पत्नी, पामेला चोपड़ा का हुआ निधन
Pamela Chopra death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री मातम का माहौल छाया हुआ है। सभी सेलिब्रेटी नम आंखों से पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि दे रहे है।
Yas Chopra Pamela Chopra Passes Away: हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि यश चोपड़ा के ट्विटर हैंडल से की गई है। खबरों के मुताबिक पामेला चोपड़ा काफी समय से बीमार थी। पिछले 15 दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थी। अचानक पामेला के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है, सभी सलेब्स पामेला के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सिंगर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर थी पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा एक प्लेबैक सिंगर के अलावा राइटर और प्रोड्यूसर भी थी। हिंदी सिनेमा में पामेला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में पामेला ने गाना गाया है। 1993 में आई फिल्म आईना को पामेला चोपड़ा ने खुद प्रोड्यूस किया था, इसके अलावा 1997 की हिट फिल्म 'दिल तो पागल' है की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।
आखिरी बार 'द रोमांटिक' में नजर आई थी पामेला
आखिरी बार पामेला चोपड़ा यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक' में देखी गई थी। इस सीरीज में पामेला ने अपने पति यश चोपड़ा की जीवनी और YRF की लगेसी पर बहुत सारी बातें कही थी। वही पामेला चोपड़ा के निधन से यश चोपड़ा समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है। इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है, हर कोई उनके साथ बिताए पल को याद कर रहा है।
जावेद अख्तर ने दी पामेला को श्रद्धांजलि
मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताते हुए एक ट्वीट किया है, जावेद अख्तर ने लिखा है-. 'पामेला एक महान महिला थी, वह पढ़ा-लिखी, बुद्धिमान और खुशमिजाज थी। जावेद अख्तर ने आगे लिखा- जो लोग मेरी तरह यश चोपड़ा के साथ काम किया है वह म्यूजिक में पामेला के योगदान को जानते होंगे। 'वह एक खास महिला थीं'।