Pankaj Tripathi Father Death: 'कालीन भैया' के सर से उठा पिता का साया, सदमे में पूरा परिवार
Pankaj Tripathi Father Death: अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया. वे 98 साल के थे. पिता की मौत से एक्टर को गहरा सदमा पहुंचा है और परिवार में मातम पसर है.
हाइलाइट
- पंकज त्रिपाठी के पिता का 99 साल की उम्र में निधन
Pankaj Tripathi Father Death: अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया. वे 98 साल के थे. पिता की मौत से एक्टर को गहरा सदमा पहुंचा है और परिवार में मातम पसर है. पंकज के पिता बनारस त्रिपाठी का निधन बिहार के पैतृक गांव बलसंड में हुआ है. पंकज त्रिपाठी के पिताउम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं पिता के निधन की खबर मिलते ही पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं. उनके पिता वहां उनकी मां के साथ रहते थे जबकि पंकज अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में रहते थे.
परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''भारी मन से यह पुष्टि करनी पड़ रही है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब नहीं रहे. उन्होंने 99 वर्ष का स्वस्थ जीवन जीया. उनका अंतिम संस्कार आज उनके करीबी परिवार के बीच किया जाएगा.
एक बार इंटरव्यू में पंकज ने अपने पिता के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे वह चाहते थे कि वह एक डॉक्टर बनें. “मेरे पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं.
पंकज की हाल ही में रिलीज़ अक्षय कुमार और यामी गौतम के साथ ओएमजी 2 है. यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.