दुनिया जितना भी जहर फेंके, अंदर नहीं लेना है…महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ का 'फायर' अंदाज

दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल लुमिनाती टूर को लेकर लगातार चर्चा में हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले उनके खिलाफ कई एडवाइजरी और नोटिस जारी हो चुके हैं. अब हाल ही में मुंबई में हुए कॉन्सर्ट से पहले भी ऐसा हुआ तो दिलजीत दोसांझ ने अपना शो शुरू करने से पहले इस पर अपना रिएक्शन दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दिलजीत का करियर आसमान छू रहा है और देश के बड़े-बड़े शहरों में चल रहे उनके कॉन्सर्ट हाउसफुल जा रहे हैं. लोग दिलजीत दोसांझ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन कॉन्सर्ट के चलते दिलजीत को कई नोटिस और एडवाइजरी मिल चुकी हैं. हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ मुंबई में अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे, उस दौरान पंजाबी सिंगर ने इसको लेकर पहले तो अपना रिएक्शन शेयर किया, बाद में अपना ‘फायर’ अंदाज दिखाया.

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने मुंबई कंसर्ट से दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिलजीत कहते हैं- 'कल पूछा मैंने अपनी टीम से कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे. उन्होंने कहा सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एजवाइजरी जारी हो गई मेरे खिलाफ. आप फिक्र ना करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा आपको.' 

दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके...

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा- 'आज सुबह जब योगा कर रहा था तो बड़ा अच्छा ख्याल आया. आज के शो की शुरुआती उसी के साथ करता हूं मैं. जब सागर मंथन हुआ था तो जो अमृत था वो तो देवतों ने पिया लेकिन जो जहर था वो शिव ने पिया. शिव जी वो जहर अपने अंदर नहीं लेकर गए, उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा. इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं, तो मुझे तो यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके, आप कभी भी उसको अपने अंदर मत लेकर जाओ. मैंने तो यही सीखा.'

पुष्पा' स्टाइल में बोले दिलजीत- 'आज झुकेगा नहीं

सिंगर ने कहा- 'आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग रोकेंगे, टोकेंगे, लेकिन आप अपनी मर्जी करें, मजा करें. आज मैं वादा करता हूं कि आप जितना मजा करने आएं हैं, उससे डबल मजा दूंगा. क्योंकि आज झुकेगा नहीं फूफड़ ओए.'

calender
21 December 2024, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो