Matthew Perry: एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत पर PM जस्टिन ट्रूडो ने जताया दुख, स्कूलों के दिनों को याद कर हुए भावुक

मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाए गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक्टर की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है.

Sachin
Edited By: Sachin

Matthew Perry Death: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी ( Matthew Perry) के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जस्टिन ट्रूडो ने अपने दोस्त मैथ्यू के साथ बिताए बचपन के पलों को याद करते हुए भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने सोशल साइट एक्स पर अपने बचपन के मित्र को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

पीएम जस्टिन ट्रूडो दोस्त की मौत पर भावुक हुए

जस्टिन ट्रूडो ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि मैथ्यू पेरी की मृत्यु दुखद और हृदयविदारक है. मैं हमारे स्कूली खेलों को कभी नहीं भूलूंगा और मुझे पता है कि दुनिया भर के लोग उस खुशी को नहीं भूलेंगे जो आपने उन्हें दी है. आप सभी को हंसाने के लिए धन्यवाद, मैथ्यू. आपसे प्यार किया गया थाऔर आपको याद किया जाएगा.

एक्टर लॉज एंजिल्स वाले घर में पाए गए मृत 

बता दें कि मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाए गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक्टर की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है. बता दें कि मैथ्यू टीवी सिटकॉम  'फ्रेंड्स-लाइक अस' (Friends-Like Us) से मशहूर हुए थे जिसमें उन्होंने चैंडलर बिंग का किरदार निभाया था. 

मैथ्यू ने बतौर चाइल्ड एक्टर से की थी एक्टिंग की शुरूआत 

मैथ्यू का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियम्सटाउन में हुआ था. जब वह 1 साल के थे तब उनके माता-पिता ने डिवोर्स ले लिया था. मैथ्यू ने बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 'चार्ल्स इन चार्ज' के जरिए की थी. 

calender
29 October 2023, 02:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो