पीएम मोदी ने IIFA अवॉर्ड्स के लिए लिखा खास संदेश

IIFA के 25वें संस्करण को सफल होने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. साथ ही आगामी संस्करणों के लिए और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में भारतीय सिनेमा के शानदार योगदान को सराहा और IIFA की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मंच भारतीय सिनेमा की प्रतिभाओं का सम्मान करते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पिछले सप्ताहांत राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण में सितारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिली. इस पुरस्कार समारोह की मेज़बानी कार्तिक आर्यन और कर्ण जौहर ने की. समारोह में शाहरुख खान, करीना कपूर और नोरा फतेही ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIFA को 25 वर्षों की सफलता के लिए बधाई दी और आगामी संस्करणों के लिए और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने की IIFA की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में भारतीय सिनेमा के शानदार योगदान को सराहा और IIFA की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मंच भारतीय सिनेमा की प्रतिभाओं का सम्मान करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने लिखा कि IIFA जैसे आयोजन भारतीय सिनेमा की महानता को पहचानने और उसे नए दर्शकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

संदेश के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने IIFA के 25वें संस्करण को सफल होने की शुभकामनाएं दी. इसे अगले 25 वर्षों में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरणा देने वाला बताया.

IIFA ने साझा किया संदेश

IIFA ने अपने इंस्टाग्राम पर इस संदेश को साझा करते हुए लिखा कि इस साल जयपुर में 8 और 9 मार्च को डिजिटल फिल्म अवार्ड्स और थिएट्रिकल रिलीज के लिए दो समारोह आयोजित किए गए थे. "लापता लेडीज" फिल्म इस समारोह की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी, जिसने 10 श्रेणियों में पुरस्कार जीते. यह समारोह 16 मार्च को जी टीवी पर प्रसारित होगा.

calender
15 March 2025, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो