Dhak Dhak Trailer: धक धक का दमदार ट्रेलर रिलीज, जानिए सिनेमाघरों में कब दिखाई जाएगी फिल्म

Dhak Dhak Trailer: डायरेक्टर तरुण डुडेजा की फिल्म धक धक का दमदार ट्रेलर आज (9 अक्टूबर) रिलीज हो गया है, जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Sachin
Sachin

हाइलाइट

  • फिल्म धक धक का दमदार ट्रेलर रिलीज
  • 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी फिल्म

Dhak Dhak Trailer: फिल्म  धक धक में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा और संजना साघी, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.  ये सभी पहली बार, तापसी पन्नू द्वारा को-प्रोड्यूस ‘धक धक’ नाम  की ड्रामा फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगीं. फिल्म धक धक के आज रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत चार मुख्य पात्र के इंट्रोडक्शन से होती है, जिन्हे बाइक चलाना पसंद हैं.

क्या है फिल्म की कहानी का सार?

इस ट्रेलर मे एक कैरेक्टर रत्ना पाठक शाह का भी है, जिनका लड़के बाइक चलाने की वजह से मजाक उड़ाते हैं. जिसके बाद वे सभी दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क की ओर यात्रा शुरू करने की प्लानिंग करती हैं. वे खारदुंग ला की ओर जाती हैं जो लद्दाख के लेह जिले में स्थित है. फिल्म का ट्रेलर साहस और फ्लैक्सिबिलिटी के बारे में एक कहानी की झलक देता है, साथ ही यह भी बताता है कि अलग-अलग  धर्मों से संबंध रखने के  बावजूद भी लोग एक साथ कैसे रहते हैं. 

धक धक फिल्म को तापसी पन्नू ने किया है को-प्रोड्यूस

फिल्म धक-धक की कहानी को पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा द्वारा लिखा गया है और इसका निर्देशन भी तरुण डुडेजा किया गया है. इस फिल्म को  बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फ्लिम्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज़ और प्रांजल खंडड़िया द्वारा बनाया गया है. इस फिल्म को नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मनाली, लेह और लद्दाख में शूट किया गया है. बता दें कि तापसी ने पहली बार ब्लर के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था और धक धक फिल्म उनकी एक प्रोड्यूर के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म है.
 

calender
09 October 2023, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो