Salaar Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की कमाई घटी , जानें-14वें दिन का कलेक्शन

Salaar Box Office Collection Day 14: प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर कमाई हर दिन घट रही है. फिल्म ने हर दिन गिरावट दर्ज की है. 14वें दिन भी फिल्म ने काफी कम कलेक्श किया है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Salaar Box Office Collection Day 14: प्रभास-स्टारर ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी की थी. साल 2023 में फिल्म सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म ने रिलीज के बाद से पहले हफ्ते काफी कलेक्शन किया है. लेकिन दूसरा हफ्ता आते ही कमाई घटने लगी थी. नए साल पर 'सालार' स्पीड पकड़ी और धुआंधार रिलीज हुई. वहीं अब एक बार फिर इस फिल्म की कमाई में गिरावट का आकलन किया जा रहा है. जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?

 14वें दिन का कलेक्शन

प्रभास की 'सालारा' दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ 'सालार' ने छप्परफाड़ कमाई भी की है. प्रभाब स्टारर इस फिल्म की बात करें तो 'सालार' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 308 करोड़ की कमाई की थी.

 'सालार' ने 8वें दिन 9.62 करोड़, 9वें दिन 12.55 करोड़, 10वें दिन 15.1 करोड़, 11वें दिन 16.6 करोड़, 12वें दिन 6.45 करोड़ और 13वें दिन की फिल्म ने 5.18 करोड़ की कमाई की है.  फिल्म सालार की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सालार’ की 13 दिनों की कुल कमाई 378.00 करोड़ हो गई है.

वर्ल्डवाइड कमाई

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विक्ट्रीबालन के मुताबिक, सालार ने दुनिया भर में 13 दिनों में 650 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ 'बाहुबली 2' और 'आर आर आर' के साथ कदमताल करते हुए इस माइल्स स्टोन को पार करने वाली 'सालार' तीसरी तीसरी फिल्म बन गई है. बता दें कि आरआरसी ने दुनिया भर में 1230 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि प्रभास स्टार 'बाहुबली 2' ने दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये कमाए थे

‘सालार’ दो दोस्ती की कहानी 

हाई-बजट एक्शन फिल्म 'सालार' खानसार की काल्पनिक शहर पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रभास और सुकुमारन ने शहीद देवा और वर्धा के अपार्टमेंट-गिर्द घूमते हैं.  फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी प्रमुख भूमिका में हैं. 22 दिसंबर 2023 को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी. 

calender
05 January 2024, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो