Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास की 'सालार' नए साल के बाद घटी कमाई, जानें- 12वें दिन का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास की 'सालार' ने सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि 12वें दिन फिल्म ने कुछ खास कमाई नही की है.
Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास स्टारर ‘सालार’ सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के बाद दमदार कमाई कर रही है. प्राभास के फैनस की उनकी जमकर तारीफ की है. एक्शन पैक्ड मूवी लोगों को काफी पसंद आई है, साथ ही फिल्म हर दिन करोड़ो रूपये की कमाई कर रही है. नए साल के बाद से फिल्म की कमाई कुछ खास होती नजर नही आ रही है चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने 12वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘सालार’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
प्रभास की 'सालार' दर्शकों को काफी पसंद आई है, और इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सुपरस्टार में खूब दर्शक भी शामिल हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो 'सालार' ने साल 2023 में 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड आपके नाम था. इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते 308 करोड़ का कलेक्शन किया.
सेकेंड संडे इस फिल्म की कमाई में 20.32 फीसदी का उछाल आया और एक्ट्रेस 15.1 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद सेकेंड मंडे में 'सालारा' की कमाई 16.35 करोड़ रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 12वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. प्रभास फिल्म ‘सालार’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 369.37 करोड़ रुपये हो गई है.
दुनियाभर में कितनी की कमाई
प्रभास की 'सालार' की दुनिया में डंका बज रहा है. इस फिल्म ने दुनिया भर में भी शानदार अभिनय किया है. मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' पर एक्सएक्स अकाउंट के वर्ल्ड वाइड फॉर्मेट के आंकड़े पोस्ट किए हैं इसके मुताबिक 'सालार' ने रिलीज के 11 दिनों में 627 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही इस फिल्म में 'जेलर' और 'लियो' जैसी फिल्में शामिल हो गई हैं और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली करण वाली पांचवीं फिल्म बन गई है.