प्रभास अब भूत बनकर पर्दे पर मचाएंगे तहलका! इस हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म में निभाएंगे ट्रिपल रोल

Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एक्टर अपकमिंग फिल्म द राजा साबमें भूत का किरदार निभा सकते हैं. इस फिल्म में प्रभास का किरदार बेहद खास होने वाला है क्योंकि, इसमें वो ट्रिपल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की बजट 400 करोड़ रुपये है.

calender

Prabhas Upcoming Movie: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साब’को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म से प्रभास बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसे डायरेक्ट मारुति कर रहे हैं. इस फिल्म की अनोखी बात यह है कि इसमें प्रभास ट्रिपल रोल निभाते नजर आ सकते हैं, जिनमें से एक रोल "भूत" का हो सकता है.

हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं किया गया है. फैंस मेकर्स के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं. अगर प्रभास पर्दे पर सच में "भूत" के किरदार में नजर आते हैं, तो यह निश्चित रूप से उनके करियर का एक अनोखा कदम होगा, और फिल्म को नया आयाम दे सकता है.

क्या है प्रभास का ट्रिपल रोल वाला प्लान?

प्रभास की फिल्मों में पहले भी डबल रोल देखने को मिले हैं, जैसे हाल ही में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’में देखने को मिला था. साउथ सिनेमा में डबल और ट्रिपल रोल का ट्रेंड रहा है, क्योंकि ऐसे किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं और इसका सक्सेस रेट भी काफी अच्छा है.  इस बीच कहा जा रहा है कि प्रभास एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम ‘द राजा साब है, जिसमें प्रभास का एक रोल "भूत" का हो सकता है.

ट्रिपल रोल से हो सकता है नुकसान?

Cinejosh की रिपोर्ट के मुताबिक, फैंस को इस बात की चिंता है कि कहीं ट्रिपल रोल का यह प्रयोग प्रभास के लिए जोखिम न बन जाए. पहले से ही डबल रोल निभाना एक चुनौती है, और अगर इसमें भूत का तीसरा रोल जुड़ता है तो प्रभास के अलग-अलग अंदाज में ढलना मुश्किल हो सकता है. फैंस का मानना है कि यह प्रयोग फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इस तरह का किरदार प्रभास के गंभीर और एक्शन वाले इमेज से थोड़ा हटकर होगा.

मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं

हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि प्रभास ट्रिपल रोल में नजर आएंगे, लेकिन इस अफवाह ने फैंस को एक्साइटेड और नाराज दोनों कर दिया है. फैंस का कहना है कि प्रभास के पहले ही दो रोल मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हैं, और अगर तीसरा रोल "भूत" का होगा तो कहानी को नया मोड़ जरूर मिलेगा, लेकिन यह जोखिम भरा भी हो सकता है.

 प्रभास की वापसी से उम्मीदें और ट्रिपल रोल का रिस्क

प्रभास के फैंस इस हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर को लेकर काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं, खासकर क्योंकि यह उनकी 1000 करोड़ रुपये की फिल्म ‘बाहुबली’ जैसी बड़ी हिट के बाद आ रही है. ऐसे में फिल्म की सफलता को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. अगर प्रभास वाकई में ट्रिपल रोल करते हैं, तो यह फिल्म दर्शकों के लिए नई और रोमांचक हो सकती है. First Updated : Monday, 28 October 2024