प्रकाश राज ने कुणाल कामरा के साथ शेयर की फोटो, धमकी भरे वायरल ऑडियो पर किया मजेदार कमेंट

Prakash Raj Kunal Kamra Comment: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कामरा को धमकी भरे संदेश मिलने के बाद, अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और एक मजेदार कैप्शन लिखा, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Prakash Raj Kunal Kamra Comment: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए थे. उन्हें न केवल सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं. हाल ही में, अभिनेता प्रकाश राज ने कुणाल के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, और इसके बाद उनका मजेदार कैप्शन सुर्खियों में आ गया. इस फोटो और कैप्शन ने एक बार फिर चर्चा का विषय बन लिया है.

प्रकाश राज और कुणाल कामरा की यह तस्वीर तब वायरल हुई, जब दोनों ने एक साथ ट्विनिंग करते हुए काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी. इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने एक कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने एक वायरल ऑडियो क्लिप का मजाक उड़ाया. इस ऑडियो में एक शिवसेना पदाधिकारी कथित तौर पर कुणाल को धमकी देते हुए दिखाई देते हैं. प्रकाश राज के इस पोस्ट ने एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति और मीडिया में तहलका मचाया.

वायरल ऑडियो क्लिप का संदर्भ

कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद उन्हें एक वायरल ऑडियो क्लिप में धमकी मिलने की जानकारी सामने आई थी. इस क्लिप में एक व्यक्ति कामरा से पूछता है, "अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचोगे भाई?" जवाब में कामरा ने मजाक करते हुए कहा था, "आजा तमिलनाडु, मैं यहीं मिलूंगा." जब धमकी देने वाले व्यक्ति ने फिर से पूछा, तो कामरा ने उसे चुनौती देते हुए कहा था कि जब वह तमिलनाडु पहुंचेगा, तब मुलाकात होगी.

प्रकाश राज का कैप्शन 

प्रकाश राज ने इस वायरल ऑडियो क्लिप का संदर्भ लेते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "तमिलनाडु कैसे पहुंचनेका भाई? सिंपल... ऑटो में. कुणाल कामरा. हैशटैग जस्ट आस्किंग." इस पोस्ट के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी. कुछ ने अभिनेता के इस बयान पर आपत्ति जताई और उन्हें सुधरने की सलाह दी. हालांकि, इस कैप्शन का मजाकिया और व्यंग्यात्मक स्वरूप बहुत से लोगों को आकर्षित भी कर गया.

calender
13 April 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag