प्रकाश राज ने 'द केरला स्टोरी' के तहत केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा डियर सुप्रीम लीडर वोट पाने के लिए.. 

'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर अभी भी विवाद जारी है। हाल ही प्रकाश राज ने फिल्म के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ट्रेलर रिलीज से ही विवादों में घिरी फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्सऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हर  दिन इसफिल्म की कमाई बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर लगे बैन को हटा दिया है, इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

अभिनेता प्रकाश राज ने 'द केरला स्टोरी' को लेकर केंद्र पर कसा तंज

अभिनेता प्राकश राज अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, डियर सुप्रीम लीडर विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए इस कालप्निक प्रोपेगेंडा फिल्म का बेतहाशा प्रचार प्रसार करने और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका अस्वीकरण क्या है?, इसके बाद उन्होंने लिखा है, बस पूछ रहा हूं। 

सुप्रीमकोर्ट  के आदेश का अभिनेता ने किया उल्लेख 

प्रकाश राज ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लेख किया है,उन्होंने कहा कि, फिल्म मेकर्स एक डिस्कलेमर लगाएंगे कि इस फिल्म में दिखाए गए सभी चीजों का कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि निर्माताओं को यह भी उल्लेख करने का निर्देश  दिया गया है हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि केरल में हजारों महिलाओं को धर्म परिवर्तन कराया गया था।

 'द केरला स्टोरी' पर क्यों हुआ कंट्रोवर्सी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी सहित सोनिया बलानी की स्टारर फिल्म 'The Kerala Story' का एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें 32 हजार से ज्यादा महिलाओं की कहानी के रूप में डिस्क्राइब किया था, जिनका कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा ब्रेन वॉश करके जिहाद केलिए इस्तेमाल किया गया था। हालांकि जब फिल्म को लेकर विरोध हुआ तो मेकर्स ने 32 हजार महिलाओं की जगह तीन महिला कर दिया।

आपको बता दें कि अदा शर्मा कि स्टारर फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के कगार पर खड़ा है। फिल्म ने भारत में अब तक 171.72 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।  

calender
20 May 2023, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो