पाकिस्तानी Tik-Tok स्टार Imsha Rehman का प्राइवेट वीडियो लीक, उठाया चौंकाने वाला कदम

Pakistani Tik-Tok star Viral Video: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान ने प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद हैरान कर देने वाला कदम उठाया है. उनकी जिंदगी का जो सबसे इंपोर्टेंट था, उसी को उन्होंने खत्म कर दिया. 

Pakistani Tik-Tok star Viral Video: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार Imsha Rehman का हाल ही में प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है. वीडियो लीक होने के बाद वो काफी परेशान चल रही हैं. हाल ही में एक वीडियो साझा करके उन्होंने सफाई दी है. अब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिएक्टिवेट कर दिया है.

बताया जा रहा है कि लीक हुए वीडियो में रहमान एक दोस्त के साथ गलत स्थिति में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया. इस घटना के बाद इम्सा रहमान को सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. दरअसल क्योंकि यह पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से जुड़े लीक वीडियो का दूसरा मामला है.

इम्शा रहमान का निजी वीडियो व्हाट्सएप, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया. अब वीडियो के स्क्रीनशॉट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इन्हें मीम्स में बदल दिया. कुछ लोग इम्शा को लेकर सहानुभूति दिखा रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे फेमस होने के लिए पब्लिक रिलेशन्स स्टंट करार दिया. इन विवादों के बीच रहमान ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. 

क्या टिकटॉक स्टार का अकाउंट हुआ हैक?

सोशल मीडिया से दूर जाने से पहले इम्सा ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, "यह प्रतिक्रिया बहुत बड़ी रही है." स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्शा का अकाउंट शायद हैक किया गया था. दरअसल, वीडियो लीक होने के बाद इम्शा विवादों में घिर गई हैं. 

क्या पुलिस के पास जाएंगी पाकिस्तानी स्टार?

इम्शा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका निजी वीडियो न केवल उनकी गोपनीयता का उल्लंघन है, बल्कि यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है. इमशा ने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर कानूनी कदम उठाने की सोच रही हैं.

calender
16 November 2024, 11:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो