PC की वापसी: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म्स से दर्शक बेकरार

Entertainment: प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं, साथ ही एक नई हॉलीवुड फिल्म में जैक एफ्रॉन और विल फेरेल के साथ काम कर रही हैं. जानें उनकी वापसी और नई फिल्मों के बारे में सब कुछ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: प्रियंका चोपड़ा, जो पिछले ढाई दशकों से बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मना चुकी हैं, अब केवल एक बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं रही हैं बल्कि एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं.

उनकी फिल्मों ने उन्हें न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में एक खास पहचान दिलाई है. हिंदी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया और वहां भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. अब प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में छह साल बाद अपनी वापसी कर रही हैं और इसी के साथ उनके फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

प्रियंका की नई हॉलीवुड फिल्म

प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म का एलान हाल ही में हुआ है और यह खबर उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई है. प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर हॉलीवुड में दिखाई देने वाली हैं, इस बार वह एक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन रही हैं, जिसमें वह बेवॉच एक्टर जैक एफ्रॉन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म का निर्देशन निकोलस स्टोलर करेंगे, जिन्होंने इसके स्क्रिप्ट को भी लिखा है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ जैक एफ्रॉन के अलावा माइकल पेना, रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो, बिली आइचनर और विल फेरेल जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

फिल्म की कहानी एक युवा अपराधी के बारे में है, जो जेल से बाहर निकलने के बाद एक टीवी कोर्टरूम शो को बंधक बना लेता है. उसकी शिकायत है कि जज के फैसले के कारण उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. जज का किरदार विल फेरेल निभाएंगे, और अपराधी के किरदार में जैक एफ्रॉन होंगे. हालांकि, प्रियंका चोपड़ा और माइकल पेना की भूमिका के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.

प्रियंका की बॉलीवुड में वापसी: एसएसएमबी 29 के साथ धमाकेदार कमबैक

प्रियंका चोपड़ा की वापसी सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है. वह जल्द ही भारतीय फिल्मों में भी वापसी कर रही हैं. एसएस राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी 29 में वह महेश बाबू के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देंगी. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी और प्रियंका इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. फिलहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है, और अभी तक फिल्म की पहली झलक या रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है. प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है क्योंकि यह उनकी भारतीय सिनेमा में लंबे समय बाद की वापसी होगी.

प्रियंका चोपड़ा की बहुआयामी सफलता

प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ फिल्मों के जरिए ही अपनी पहचान नहीं बनाई है बल्कि उन्होंने एक सशक्त महिला के रूप में भी अपना नाम दर्ज किया है. उनकी यात्रा न केवल एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि एक ग्लोबल आइकॉन और एक प्रोड्यूसर के रूप में भी प्रेरणादायक रही है. उनकी न केवल फिल्मों में बल्कि उनके काम और विचारों में भी एक खास छाप है, जो उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है.

calender
15 April 2025, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag