सिनेमाघरों में जल्द दिखेगी प्रिंयका चोपड़ा की फिल्म 'टाइगर', जानें फिल्म में क्या है खास

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने स्टोरी को नैरेट करने का रोल किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Priyanka Chopra New Film: फैमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आने वाली है. इस फिल्म में  प्रियंका चोपड़ा भारत के जंगल के बीच एक 'टाइगर' की कहानी लेकर आ रही हैं. ये प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अगली फिल्म है जो  इसी महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने फिल्म के पोस्टर पर शेयर की है. इस फिल्म के बारे में प्रियंका ने खुद एक लंबे पोस्टर में लिखते हुए की है. 

प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 22 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- ''टाइगर... एक ऐसी कहानी जो जंगल को पकड़ती है और उसके भीतर होने वाली हर चीज को सामने लाती है- प्यार, स्ट्रगल, भूख, अस्तित्व और बहुत कुछ की कहानियां.'

फिल्म की कहानी  

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के बारे में लिखा- 'भारत के हलचल भरे जंगलों में, जहां बड़े और छोटे, डरपोक और राजसी जीव घूमते हैं, वहां अंबा है- एक टाइमलेस लेगेसी वाला बाघ. वो अपने बच्चों की इतने प्यार से देखभाल करती है कि मां और बच्चे के बीच का खूबसूरत रिश्ता शानदार ढंग से दिखता है. इस फिल्म की शूटिंग इस खूबसूरत फैमिली पर 8 साल तक चली.'

इस दिन होगी रिलीज 

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म से जुड़ा अपना  एक्सपीरियंस भी बताया. उन्होंने लिखा- 'इस अविश्वसनीय कहानी को अपनी आवाज देने और इस फिल्म के जरिए से जंगलों की खोज करने में मुझे बहुत मजा आया. मैं आप सभी के हमारे साथ जंगल का आनंद लेने का इंतजार नहीं कर सकती! इस अर्थ डे, 22 अप्रैल को आपकी स्क्रीन पर 'टाइगर'.'

प्रियंका करेगी कहानी को नैरेट

ई-टाइम्स ने एक रिपोर्टस में बताया कि फिल्म टाइगर में  प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कहानी को नैरेट किया है. इस फिल्म की कहानी एक अंबर नाम की बाघिन से जुड़ी है. इस कहानी में बाघिन भारत के जंगल में अपने बच्चों को पाल रही है. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने शॉर्ट फिल्म 'टू किल अ टाइगर'  इससे पहले प्रोड्यूस किया था जो ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुई थी.

calender
02 April 2024, 11:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो