'Project K' teaser: दीपिका प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' का जबरदस्त टीजर रिलीज, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में किया बड़ा बदलाव

'Project K' teaser: प्रभास और दीपिका की  मच अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) के टाइटल में  मेकर्स ने बड़ा बदलाव किया है साथ ही साथ इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Project K Title Change: प्रभास और दीपिका की स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का नाम बदलकर कल्कि 2898 AD कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म में प्रभास दीपिका के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आएंगे. इंडस्ट्री के मल्टीस्टारर को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. आधी रात को फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया है और फिल्म का टाइटल भी चेंज किया है. यूएस में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इसके नए टाइटल का ऑफिशियली अनाउंसमेंट किया गया है. इसके साथ-साथ फिल्म मेकर्स ने टीजर और रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है.

क्या है फिल्म का नया नाम-

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टाइटल बदलकर कल्कि 2898 AD रख दिया गया है. टाइटल चेंज करने के साथ-साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है. इस टीजर का फैस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. जो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. 11 घंटे पहले रिलीज हुए इस टीजर वीडियो को अबतक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. प्रभास और दीपिका की इस फिल्म के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि बुधवार को मेकर्स ने प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया था जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था.

कैसी है फिल्म-

आपको बता दें कि, 'प्रोजेक्ट के' फिल्म जिसका नाम बदलकर कल्कि 2898 AD रखा गया है. इसमें भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने का प्रयास किया गया है. फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे चारों तरफ दुनिया में अंधेरा छा गया है, लोगों को बंदी बनाया गया है, बच्चों और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है, दिन दहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है. इस बीच एक शख्स  आता है जिसके हाथ भगवान हनुमान की मूर्ति होती है वो लोगों का रक्षा के लिए आगे आता है.

calender
21 July 2023, 02:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो