Pushpa 2: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धूम, जवान और स्त्री 2 के कलेक्शन को पछाड़ा

Pushpa 2 Beats Stree 2 & Jawan With Hindi Collection: 15 दिनों के कलेक्शन के साथ पुष्पा 2 ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 और जवान को क्रिसमस से पहले पीछे छोड़ दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pushpa 2 Beats Stree 2 & Jawan Lifetime Hindi Box Office Nett: 5 दिसंबर 2024 को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने वही सफलता हासिल की है, जो दिसंबर 2021 में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज को मिली थी, और अब ये फिल्म भी तेजी से कमाई कर रही है. 

इस बार फिल्म को क्रिसमस से पहले एक और बड़ा तोहफा मिला है, क्योंकि इसने हिंदी भाषा में बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जवान और स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है.

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धूम

पुष्पा 2 ने 15 दिनों में हिंदी में 621.6 करोड़ की कमाई की है. स्त्री 2 का हिंदी नेट लाइफटाइम कलेक्शन 586 करोड़ था, जबकि जवान का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 582.31 करोड़ था. पुष्पा 2 ने इन दोनों फिल्मों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. इसने बॉलीवुड की फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा हिंदी में कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. अब इस फिल्म को दंगल 2 का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है, जो क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पूरा हो सकता है.

जवान और स्त्री 2 के कलेक्शन को पछाड़ा

फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो, पुष्पा 2 ने पहले दिन 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवे दिन 46.4 करोड़, छठे दिन 36 करोड़, सातवें दिन 30 करोड़, आठवें दिन 27 करोड़, नौंवे दिन 27 करोड़, दसवें दिन 46 करोड़, 11वें दिन 54 करोड़, 12वें दिन 20.5 करोड़, 13वें दिन 18.5 करोड़, 14वें दिन 16.5 करोड़, और 15वें दिन 14 करोड़ की कमाई की. इस तरह, 15 दिनों में फिल्म ने 621.6 करोड़ की शानदार कमाई की है.

calender
20 December 2024, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो