फिल्म पुष्पा-2 इन दिनों थियेटर्स में धमाल मचा रही है. दुनियाभर में पुष्पा-2 की कमाई 1000 करोड़ के पार जा चुकी है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई संध्या थियेटर में हुए हादसे पर की है. दरअसल, संध्या थिएटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. इस हादसे पर एक्टर ने शोक भी जताया था.
क्या था पूरा मामला?
4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था.
फिल्म ‘पुष्पा-2’ और खुद अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर रहते हैं. इस कड़ी में वो अपने फिल्म का प्रमोशन करने अलग-अलग जा रहे थे और इसी क्रम में वो संध्या थिएटर भी पहुंचे थे. शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यहां इतनी भीड़ हो जाएगी. लेकिन यहां बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यह दुखद घटना हो गई.
परिवार को 25 लाख की मदद की
हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया. अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था.
First Updated : Friday, 13 December 2024