Pushpa 2 ने दूसरे हफ्ते में किया जबरदस्त कलेक्शन, बॉलीवुड के बड़े रिकॉर्ड तोड़े

Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन भी खूब कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pushpa 2 Box Office Collection Day 13: पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और यह अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म का बजट पहले ही वसूल हो चुका था और अब यह मुनाफा कमा रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने अपने 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितनी कमाई की है.

पुष्पा 2: द रूल ने 13वें दिन कितना कमाया?

फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही भारत में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई शानदार रही. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 36.4 करोड़, शनिवार को 63.3 करोड़, रविवार को 76.6 करोड़ और सोमवार को 26.95 करोड़ रुपये कमाए. अब मंगलवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2:

द रूल ने दूसरे मंगलवार को 24.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 953.3 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसमें तेलुगु में 290.9 करोड़, हिंदी में 591.1 करोड़, तमिल में 50.65 करोड़, कन्नड़ में 6.87 करोड़ और मलयालम में 13.78 करोड़ का कलेक्शन शामिल है.

पुष्पा 2 ने हिंदी में 13वें दिन 18.5 करोड़ की कमाई के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसने बड़ी फिल्मों जैसे बाहुबली 2 (17.25 करोड़), जवान (12.9 करोड़), स्त्री 2 (11.75 करोड़), गदर 2 (10 करोड़) और एनिमल (9.75 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

क्या पुष्पा 2 बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

फिल्म अब तक 953.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अब असली मुकाबला बाहुबली 2 से है, जिसने 1031 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पुष्पा 2 को अब तक 78 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी, ताकि वह बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सके.

देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पैन इंडिया फिल्में:

बाहुबली 2 - 1031 करोड़
पुष्पा 2 - 953.3 करोड़ (13 दिन)
केजीएफ चैप्टर 2 - 856 करोड़
आरआरआर - 772 करोड़
कल्कि 2898 ई - 653.21 करोड़

calender
18 December 2024, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो