Pushpa 2 का कमाल, 12 दिनों में की 1409 करोड़ की कमाई, ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ को छोड़ेगा पीछे
Pushpa 2 Box Office Day 12: 'पुष्पा भाऊ' का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. 'पुष्पा 2' ने सिर्फ 12 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 1409 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म भारत में 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े से बस कुछ ही कदम दूर है.
Pushpa 2 Box Office Day 12: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए अब 12 दिन हो चुके हैं, और फिल्म ने जो शुरुआत की थी, उसका असर आज भी बना हुआ है. फिल्म ने इस वक्त तक ऐसा तूफान मचाया है कि उसकी चर्चा अभी भी हर जगह हो रही है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म के अगले बड़े टारगेट पर दो बड़ी फिल्में हैं: प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’.
12वें दिन 'पुष्पा 2' का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने भारत में 12वें दिन कुल 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें से:
हिंदी: 21 करोड़ रुपये
तेलुगु: 5.45 करोड़ रुपये
तमिल: 1 करोड़ रुपये
कन्नड़: 0.15 करोड़ रुपये
मलयालम: 0.15 करोड़ रुपये
इस तरह, फिल्म ने 12 दिनों में कुल 929.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब बस 70 करोड़ रुपये और कमाने हैं, और फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
‘पुष्पा 2’ का अगला टारगेट
‘पुष्पा 2’ ने ‘जवान’, ‘केजीएफ 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब अल्लू अर्जुन की नजर दो और फिल्मों पर है. पहली है ‘बाहुबली 2’, जिसने दुनिया भर से 1788.06 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरी है ‘दंगल’, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, और इसने 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2’ ने अब तक दुनियाभर से 1409 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर यह गति बनी रही, तो फिल्म इन दोनों बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
'पुष्पा 2' को कितने और पैसे कमाने होंगे?
‘पुष्पा 2’ को ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाना होगा. इसके पहले, इसे ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी पार करना होगा, जो 1788.06 करोड़ रुपये का था. फिलहाल, फिल्म का सफर शानदार रहा है, और अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म इन दोनों बड़े रिकॉर्ड्स को पार कर पाती है या नहीं.