100 साल के फिल्म इतिहास में बनाया नया रिकॉर्ड, संडे को की छप्परफाड़ कमाई, पुष्पा-2 ने बाहुबली-2 को छोड़ा पीछे
पुष्पा 2 ने 22 दिसंबर 2024 को ऐतिहासिक बना दिया है. फिल्म ने वो कर दिया है जो पिछले 100 सालों के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कभी नहीं हुआ. फिल्म ने भारत से 18वें दिन 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 7 साल बाद भारत की टॉप फिल्म का रेकॉर्ड तोड़ डाला है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर लगातार पुष्पा-2 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दर्शक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म ने रविवार को इतिहास बना दिया है. फिल्म ने तीसरे संडे को भारत से 33.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे संडे भारत से 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और कुल मिलाकर फिल्म ने 1062.9 करोड़ की कमाई कर डाली है. वहीं सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा हिंदी में ही कमाए हैं. फिल्म ने हिंदी से 26.75 करोड़, तेलुगु में 5.7 करोड़, तमिल में 0.65 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं कन्नड़ से 0.12 करोड़ और मलयालम से 0.03 करोड़ रुपये छापे हैं.
तीनों रविवार फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?
पहले संडे ‘पुष्पा 2’ ने भारत से 141.05 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं दूसरे रविवार को 76.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. तीसरे संडे यानी 18वें दिन यह कमाई 33.25 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि 18वें दिन भी फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा कमा रही है. वहीं बीते दो दिन की तुलना में फिल्म ने रविवार को बढ़िया कलेक्शन किया है.
पुष्पा 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
पुष्पा 2 ने 17वें दिन तक 1029.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की बाहुबली 2 1030.42 करोड़ कमाकर पहले नंबर पर थी. पुष्पा 2 को अब सिर्फ 52 लाख कमाकर इससे आगे निकलना था और फिल्म आज वो कर चुकी है.
ऐसा करते ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 वाली जगह कब्जा कर ली है. फिल्म की कमाई अब भी रेस जैसी सिचुएशन में है, जिसे देखकर लग रहा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब पुष्पा 2 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी. बता दें कि इंडिया में पहली फिल्म 1913 में रिलीज हुई थी. उसके बाद से अब तक कोई भी फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई जिसे पुष्पा 2 ने बनाया है.
खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड!
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर से अबतक 1508 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तीन दिन पहले ही ‘पुष्पा 2’ वालों ने वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा शेयर किया था. अब तक ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. प्रभास की फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 1788.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं बात आमिर खान की ‘दंगल’ की करे तो पिक्चर ने 2070.3 करोड़ कमाए थे. अब अगर ‘पुष्पा 2’ बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़कर 1800 करोड़ तक पहुंच गई होगी, तो दंगल का रिकॉर्ड भी एक हफ्ते में टूट जाएगा. इंतजार ऑफिशियल आंकड़ों का है.