फायर नहीं वाइल्ड फायर लगाने आ गया पुष्पा! रिलीज हुआ 'Pushpa 2: The Rule' का ट्रेलर

Pushpa 2: The Rule: 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने आखिरकार इसका ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pushpa 2: The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अपने दमदार अंदाज में वापसी कर रहे हैं. फिल्म के डायलॉग और पावरफुल सीन ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है. 

ट्रेलर में पुष्पा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह "नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है", जिससे फैंस का मानना है कि यह फिल्म सिर्फ PAN इंडिया नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा

'पुष्पा: द राइज' के फेमस डायलॉग "पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है" को इस बार और ज्यादा धमाकेदार तरीके से पेश किया गया है. ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने जोश और तारीफों की झड़ी लगा दी है.

ट्रेलर लॉन्च का खास कार्यक्रम

फिल्म का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया. . इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की झलक देखने को मिली. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. 

रश्मिका और अल्लू अर्जुन की शानदार केमिस्ट्री

ट्रेलर में रश्मिका मंदाना, जो श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं, एक मजबूत और प्रभावशाली भूमिका में नजर आ रही हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पराज इस बार एक आज्ञाकारी पति के रूप में दिखाई दे रहा है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

दमदार भूमिका में फहद फासिल

फिल्म में फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है. उनका किरदार पहले की तरह ही प्रभावशाली और दमदार नजर आ रहा है. उनके किरदार ने ट्रेलर में और भी गहराई जोड़ दी है.

कब होगी रिलीज?

'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसका संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता देवी श्री प्रसाद ने दिया है. ट्रेलर में श्रीलीला का एक डांस नंबर भी देखने को मिलेगा, जिसने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

calender
17 November 2024, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो