Honey Singh: यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच हुआ तनाव जगजाहिर है. एक समय में ये जोड़ी काफी हिट थी और म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा रही थी. हालांकि, बाद में चलकर इनके बीच झगड़ शुरू हो गया और ये जोड़ी टूट गई. अब हाल ही में हनी सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो बादशाह के साथ झगड़े को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आए हैं. इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है.
इंटरव्यू में हनी सिंह से पुछा गया कि क्या वो फिर से बादशाह या रफ्तार के साथ काम करना चाहते हैं? तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'रफ़्तार ने बादशाह से ज़्यादा मेरे खिलाफ डिस ट्रैक रिलीज़ किए हैं, लेकिन मैं रफ़्तार का सम्मान करता हूं क्योंकि वह सड़कों से उठाया गया एक टैलेंट है और मैंने उसे वहीं से चुना है. उन्होंने आगे कहा कि वो किसी के बहकावे में आकर उनके खिलाफ ऐसा किया जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी.