तीसरे समन पर बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे समय रैना

कॉमेडियन समय रैना आखिरकार भारत लौट आए हैं और तीसरे समन पर कोर्ट में अपना बयान दर्ज करने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में उन्हें कोर्ट के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. शो के विवाद के बाद समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से कई बार समन भेजा गया था. हालांकि, समय रैना तब कनाडा में थे. इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कॉमेडियन समय रैना आखिरकार अपना बयान दर्ज करने महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंच गए हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेन्ट' शो में हुए विवाद के बाद से समय रैना को बार-बार समन भेजा जा रहा था, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. अब तीसरे समन पर वह बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं. उनसे पहले रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी अपना बयान दे चुके थे. अब समय रैना भी अपना पक्ष रखने के लिए आ गए हैं.

 'इंडियाज गॉट लेटेन्ट' विवादों में घिरा

समय रैना का कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेन्ट' विवादों में घिरा हुआ है, जिसके कारण शो के सभी एपिसोड्स को डिलीट कर दिया गया था. शो के विवाद के बाद समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से कई बार समन भेजा गया था. हालांकि, समय रैना तब कनाडा में थे. इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे. अब तीसरे समन के बाद वह मुंबई स्थित साइबर सेल में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में समय रैना को कोर्ट में जाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उन्होंने अब तक मीडिया के सामने अपनी सफाई नहीं दी है.

कुछ दिन पहले, समय रैना का दिल्ली में होने वाला शो भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से पैसे वापस करने का वादा किया था. हालांकि समय ने यह भी कहा था कि वह जल्द ही दिल्ली में फिर से शो करेंगे.

calender
24 March 2025, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो