राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी बीवी, बच्चों को बख्श दो..'
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने आखिरकार एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि विवाद में उनकी पत्नी का नाम जोड़ना गलत है और इसे सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किया जा रहा है.
Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने आखिरकार अश्लील कंटेंट मामले पर तीन साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए.
न्याय की मांग - 'मुझे न्याय चाहिए'
आपको बता दें कि राज कुंद्रा ने कहा, ''पिछले 3 साल से मीडिया में कई अटकलें लगाई जा रही थीं. मैंने चुप्पी साधना बेहतर समझा, लेकिन जब परिवार का नाम इसमें घसीटा गया, तो मुझे सामने आकर बोलना पड़ा. मैं न्यायपालिका पर पूरा भरोसा करता हूं. मुझे 63 दिनों तक आर्थर रोड जेल में रखा गया. यह मुश्किल वक्त था, लेकिन मैं न्याय के लिए लड़ रहा हूं.''
#WATCH | Mumbai: Businessman Raj Kundra says "Shilpa Shetty has earned such a big name for herself here, she has worked so hard, it is so unfair that the controversy is mine and you are involving my wife's name, why because you get a clickbait, if you put the name of Shilpa… pic.twitter.com/FTGjN7gKQE
— ANI (@ANI) December 17, 2024
शिल्पा शेट्टी का नाम जोड़ने पर नाराजगी
वहीं आपको बता दें कि उन्होंने कहा, ''शिल्पा शेट्टी ने अपनी मेहनत से एक बड़ा नाम कमाया है. विवाद मेरा है, उनकी प्रतिष्ठा इसमें क्यों खराब की जा रही है? सिर्फ 'क्लिकबेट' के लिए उनका नाम जोड़ना गलत है. आप मुझ पर सवाल उठाइए, लेकिन मेरे परिवार को इससे दूर रखिए.''
'पोर्नोग्राफी से मेरा कोई लेना-देना नहीं'
बताते चले कि राज कुंद्रा ने स्पष्ट किया, ''मैं किसी पोर्नोग्राफी या प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं. ये आरोप निराधार हैं. हमने एक ए-रेटेड ऐप के लिए तकनीकी सेवाएं दी थीं, लेकिन इसमें कोई अश्लील सामग्री नहीं थी. मीडिया बिना तथ्य के मुझे आरोपित कर रही है.''
बिजनेस राइवलरी का आरोप
इसके अलावा आपको बता दें कि कुंद्रा ने इसे बिजनेस राइवलरी का नतीजा बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने सीबीआई को भी पत्र लिखा है और उम्मीद जताई कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी.