अपने ही पति को अंकल और गर्लफ्रेंड को आंटी कहती थी ये एक्ट्रेस, 16 साल की उम्र में बन गई थी मां
Rajesh Anjoo Story: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. उनके रिश्ते, अफेयर्स और शादीशुदा जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही. अंजू महेंद्रू और डिंपल कपाड़िया संग उनके रिश्तों ने कई दिलचस्प किस्सों को जन्म दिया, जो आज भी चर्चित हैं.
Rajesh Anjoo Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. उनके लव अफेयर्स और शादीशुदा जिंदगी ने हमेशा सुर्खियां बटोरीं. बता दें कि अंजू महेंद्रू ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार डिंपल कपाड़िया से मुलाकात की, तो डिंपल ने उनके पति राजेश खन्ना को 'अंकल' और उन्हें 'आंटी' कहकर बुलाया. हालांकि बाद में डिंपल का रवैया बदल गया और वह मासूमियत का दिखावा करती थीं, लेकिन पीठ पीछे तंज कसती थीं.
अंजू और राजेश का रिश्ता
आपको बता दें कि राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का रिश्ता 1966 से शुरू हुआ था. दोनों लगभग 7 सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. अंजू उस समय स्ट्रगल कर रही थीं, जबकि राजेश सुपरस्टार बन चुके थे. उनके प्यार की चर्चा हर ओर थी.
जब आई दूरियां
बता दें कि 1971 में अंजू और वेस्टइंडीज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के अफेयर की अफवाहों ने उनके रिश्ते में खटास डाल दी. राजेश खन्ना ने शादी का फैसला बदल दिया. अंजू की मां चाहती थीं कि राजेश जल्द शादी कर लें, लेकिन अंजू की अनिच्छा के चलते 1972 में दोनों अलग हो गए.
राजेश की मानसिक स्थिति और झगड़े
वहीं आपको बता दें कि अंजू ने एक इंटरव्यू में बताया कि राजेश काफी रूढ़िवादी थे. वह उनके पहनावे को लेकर अक्सर टिप्पणी करते थे. अगर वह स्कर्ट पहनती तो राजेश कहते, ''साड़ी क्यों नहीं पहनती?'' और जब साड़ी पहनती तो कहते, ''भारतीय नारी क्यों बन रही हो?'' 1969 में राजेश की फिल्मों के फ्लॉप होने से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे, जिससे उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ गया था.
डिंपल कपाड़िया से शादी
इसके अलावा आपको बता दें कि अंजू से अलग होने के बाद 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. कहा जाता है कि उन्होंने अपनी बारात को जानबूझकर अंजू के घर के सामने से निकाला था. डिंपल से शादी के बाद राजेश और डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हुईं.