Rajinikanth: योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर बोले रजनीकांत- चाहे कोई संन्यासी मुझसे उम्र में छोटा हो, मैं पैर छूता हूं
Rajinikanth: हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत स्पॉट हुए, जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इसी दौरान एक्टर से ट्रोल्स को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि मेरा योगी या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हों, इसलिए मैंने ऐसा ही किया है.
हाइलाइट
- योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर बोले रजनीकांत- चाहे कोई संन्यासी मुझसे उम्र में छोटा हो, मैं पैर छूता हूं
पिछले कुछ दिनों से सुपरस्टार रजनीकांत काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए रहे. अभिनेता अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के दौरान लखनऊ पहुंचे थे, जहां वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनके पैर छुए. ये मंजर सोशल मीडिया यूजर्स को गंवारा नहीं हुआ और एक्टर को खूब ट्रोल किया गया. अब रजनीकांत ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
एक्टर ने दिया रिएक्शन
सीएम योगी के पैर छूने के लिए रजनीकांत को खूब ट्रोल किया गया. दोनों के बीच के उम्र के फासले को देखते हुए यूजर्स को रजनीकांत का पैर छूना बिल्कुल गंवारा नहीं हुआ. लोगों ने कहा- सीएम योगी उनसे उम्र में काफी छोटे हैं, ऐसे में पैर नहीं छूना चाहिए था. इस पूरे मामले पर अब रजनीकांत ने रिएक्शन दिया है.
Lucknow, UP: It is my habit to touch the feet of Yogis or Sanyasis and take their blessings, even if they are younger to me, I have done that only: Actor Rajinikanth on meeting UP CM Yogi Adityanath and touching his feet pic.twitter.com/X2OB9VSCdt
— ANI (@ANI) August 21, 2023
हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत स्पॉट हुए, जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इसी दौरान एक्टर से ट्रोल्स को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि मेरा योगी या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हों, इसलिए मैंने ऐसा ही किया है.