Rajkumar Angry On salman Khan: जब सलमान खान के सावल पर चिढ़ गए थे राजकुमार, बोले थे-अपने अब्बा से जाकर पूछो मैं कौन हूं

Rajkumar Angry On salman Khan:बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान आज के जमाने के एक बड़े स्टार में गिने जाते हैं लेकिन  एक वक्त ऐसा था जब राजकुमार उन पर बेहद भड़क गए थे.

Rajkumar Angry On salman Khan: मनोरंजन जगत के जाने माने लीजेंडरी एक्टर राजकुमार का नाम उनके पायदान पर आता है. राजकुमार ना सिर्फ अपनी बेहतरीन डॉयलॉग्स बल्कि बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. आज हम राजकुमार के बारे में एक ऐसे वाक्या बताने जा रहे हैं जो सलमान खान के साथ जुड़ा हुआ है. इस बात की वजह से राजकुमार की खूब चर्चा हुई थी. यह पूरा वाक्या सलमान खान से जुड़ा हुआ है जो एक पार्टी के दौरान की है. उस पार्टी में सलमान खान ने राजकुमार से एक ऐसा सवाल पूछ लिया था की वो भड़क गए थे और इसका जवाब कुछ ऐसा दिए थे कि, एक्टर की बोलती बंद हो गई थी.

क्या है मामला-

दरअसल, ये वाक्या उस दौरान का है जब सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को सूरज बडजात्या ने डायरेक्ट की थी जो कि, अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के हीट होने की खुशी में डायरेक्टर ने एक पार्टी रखी थी जिसमें राजकुमार को भी इनवाइट किया गया था. पार्टी के दौरान फिल्म डायरेक्टर ने राजकुमार से फिल्म के स्टारकास्ट से मिलने की इच्छा जताई जिसके बाद वो सलमान खान से मिले. इस दौरान सलमान खान ने राजकुमार से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वो भड़क गए और बोले कि अपने अब्बा से जाकर पूछो.

सलमान खान के सवाल पर क्यों भड़क गए थे राजकुमार-

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सलमान जब राजकुमार से मिले तो उन्होंने उनसे पूछ लिया था कि, आप कौन है? जिसे सुनकर राजकुमार भड़क गए. दरअसल, उस समय राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार थे ऐसे में सलमान खान का ये सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा जिसके बाद उन्होंने इस सवाल पर एक्टर की बोलती बंद कराते हुए कहा, 'बेटा जाकर अपने अब्बा से पूछो कि मैं कौन हूं'.

calender
09 January 2024, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो