Rakesh Roshan ने डायरेक्शन से लिया रिटायरमेंट, Krrish 4 को लेकर दिया अपडेट

Krrish 4: मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंनें मच अवेटिड फिल्म Krrish 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत ऋतिक रोशन अभिनीत सुपरहीरो फिल्म कृष 4 का निर्माण होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Krrish 4: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने डायरेक्शन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि उनके बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत ऋतिक रोशन अभिनीत सुपरहीरो फिल्म कृष 4 का निर्माण होगा.

कृष फ्रेंचाइज़ी के फैंस लंबे समय से कृष 4 की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज की पिछली फिल्मों ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. हालांकि राकेश रोशन निर्देशन नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा है कि कृष 4 पर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा.

डायरेक्शन से लिया रिटायरमेंट

राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में यह स्पष्ट किया कि वह अब निर्देशन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं आगे किसी फिल्म का निर्देशन करूंगा. लेकिन मैं जल्द ही कृष 4 की घोषणा करूंगा.”

कृष फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत

2003 में आई कोई मिल गया से कृष फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 रिलीज हुई. ऋतिक रोशन ने इन फिल्मों में रोहित और उनके बेटे कृष्णा (कृष) का किरदार निभाया. प्रियंका चोपड़ा ने कृष और कृष 3 में मुख्य भूमिका निभाई.

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन को हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी. अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म कृष 4 की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है.

calender
18 November 2024, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो