Rakhi Running Away From Paparazzi: पैपराजी से पीछा छुड़ाने के लिए राखी ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Rakhi Running Away From Paparazzi: लाइमलाइट में बनी राखी आये दिन कुछ न कुछ ऐसा कमाल - धमाल कर देती हैं जिसे देख रट हुए को भी हंसी आजाये। ऐसा ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है -

हाइलाइट

  • पैपराजी से बचने के लिए राखी ने लगाई दौड़

Rakhi Running Away From Paparazzi: ड्रामा क्वीन राखी सावंत आये दिन अपनी अजीबो - गरीब हरकतों से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। वह कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे आये दिन वह चर्चाओं का हिस्सा बन जाती हैं। उनकी इस तरह की हरकतों से साफ ज़ाहिर होता है कि उन्हें लाइमलाइट में रहने आदत है। बात करें उन्हें बिहेवियर की तो उनका स्वभाव पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली है। 

एक तरह से यह भी वजह है की पैपराजी उन्हें कभी न कभी एयरपोर्ट, जिम से लेकर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट करना नहीं छोड़ते। मानों जैसे कैमरा उन्हीं को ढूंढता रहता है। कुछ समय से राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर काफी चर्चाओं में रहीं हैं। इस बीच हमें उनके कई अवतार भी देखने को मिले हैं। जिसमें राखी कभी भड़कती हुई तो कभी बच्चों जैसी रोती हुईं नज़र आईं हैं। इससे पहले राखी अपनी शादी, तलाक और फिर पति के जेल भेजने तक की खबर को लेकर खुलकर सोशल मीडिया पर लोगों के सामने अपनी बात रखी है। 

राखी की हरकत ने किया सबको लोटपोट 

अब हाल ही में राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है। जिसने महज़ कुछ ही सेकेंड के अंदर कई हज़ार व्यूज़ पा लिए। दरअसल, तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में राखी रात के समय में मुंबई की सड़कों पर टहल रही थीं। ऐसे में पैपराजी उनका पीछा छोड़ दें, ऐसा भला हो सकता है। लेकिन राखी ने भी उनसे पीछा छुड़ाने के लिए कमाल की तक़रीब निकाली, जिसे देख आपकी भी हंसी नहीं रुकने वाली। राखी जैसे ही फोटोग्राफर को देखती हैं वह इतनी तेज़ी से भागती हैं मानों जैसे उनके पैरों में किसी ने रोलर स्केट पहना दिए और इस बीच पैपराजी भी उनके पीछे - पीछे भागने लगते हैं। यह देख राखी भागते हुए चिल्लाकर कहती हैं की 'छोड़ दो - छोड़ दो.... पड़ोसी के लिए मुझे छोड़ दो' . यह सुन वहां मौजूद सभी को हंसी आ जाती है।  

calender
20 June 2023, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो