क्या राहा बन गई हैं 250 करोड़ के बंगले की मालकिन? जानिए रणबीर-आलिया के इस गिफ्ट की सच्चाई!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए घर को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि यह शानदार बंगला उनकी बेटी राहा कपूर के नाम होने वाला है. लेकिन क्या सच में 2 साल की राहा इतनी बड़ी प्रॉपर्टी की मालिक बनने वाली हैं? इस खबर की सच्चाई जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: बॉलीवुड का पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में अपने नए बंगले में शिफ्ट हुआ है. इस आलीशान बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी के साथ खबरें यह भी उड़ रही हैं कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपनी बेटी राहा कपूर के नाम कर दी है. लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं इस खबर की असली सच्चाई.

बॉलीवुड का सबसे महंगा बंगला

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित ‘कृष्णा राज’ बंगले में रहते हैं. यह बंगला पहले रणबीर के पिता ऋषि कपूर के पास था, जिसे उनके निधन के बाद रणबीर और नीतू कपूर ने एक नया रूप दिया. इस नए बंगले में स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन, हाई-टेक सिक्योरिटी और कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बंगला बॉलीवुड के सबसे महंगे घरों में से एक बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी कीमत शाहरुख खान के 'मन्नत' और अमिताभ बच्चन के 'जलसा' से ज्यादा होने की खबर गलत है.

क्या राहा बन गई हैं 250 करोड़ की बंगले की मालकिन?

मीडिया में यह चर्चा थी कि रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी राहा के नाम पर इस बंगले को रजिस्टर करवा दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी तरह सच नहीं है. खबरों के अनुसार, रणबीर अपनी बेटी राहा के लिए इस बंगले के कुछ फ्लोर गिफ्ट करने वाले हैं, जिनमें वह और आलिया रहेंगे. हालांकि, इस बंगले में नीतू कपूर की भी हिस्सेदारी है. यानी, राहा को यह घर गिफ्ट में मिला जरूर है, लेकिन पूरी 250 करोड़ की प्रॉपर्टी सिर्फ उनके नाम पर नहीं है.

‘कृष्णा राज’ बंगले का महत्व

इस बंगले का नाम रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है. यह प्रॉपर्टी कपूर परिवार के लिए बेहद खास रही है, क्योंकि इसी घर में रणबीर ने अपना बचपन बिताया है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी अपने जीवन का लंबा समय इसी घर में गुजारा था.

क्या है इस खबर की सच्चाई?

हालांकि यह सच है कि रणबीर और आलिया अपने इस नए घर में अपनी बेटी राहा के साथ रहेंगे, लेकिन पूरी प्रॉपर्टी को सिर्फ राहा के नाम पर रजिस्टर कराने की खबर सही नहीं है. यह बंगला कपूर परिवार की एक संयुक्त संपत्ति है, जिसमें नीतू कपूर की भी हिस्सेदारी है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने नए घर में शिफ्ट होकर एक नई शुरुआत की है. राहा को इस बंगले का हिस्सा जरूर मिला है, लेकिन यह कहना गलत होगा कि वह अभी से 250 करोड़ की मालकिन बन गई हैं. यह प्रॉपर्टी कपूर परिवार की विरासत का हिस्सा है और इसे लेकर कई अफवाहें भी हैं.

अब देखना होगा कि यह शानदार बंगला बॉलीवुड के सबसे शानदार घरों में कैसे अपनी पहचान बनाता है!

calender
26 March 2025, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो