Ranbir Kapoor का करियर अब तक का कैसा रहा, कितनी फिल्में हिट और कितनी फ्लॉप, जानें....

Ranbir Kapoor Hit And Flop Films: रणबीर कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर में अब तक 20 फिल्में की हैं. इसमें से उनकी एक फिल्म ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक हिट रही है. वहीं उनकी 7 फिल्में फ्लॉप रहीं.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. जो कि 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, इस फिल्म की एंडवास बुकिंग में लगभग 10 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. कहा जा रहा है कि उनकी ये फिल्म उनके अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करेगी

20 में से 7 फिल्में हुईं फ्लॉप

रणबीर कपूर को बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक माना जाता है. रणबीर कपूर ने अब तक के अपने 16 साल के बॉलीवुड करियर में 20 फिल्में की हैं. इसमें से उनकी एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक हिट फिल्म रही है.


रणबीर कपूर की अब तक की फिल्में 

.साल 2007 में रणवीर कपूर की पहली फिल्म सावारिया आई थी. जो की फ्लॉप साबित हुई थी.इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था जिसके  सोनम कपूर ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉक्स ऑफिस पर 'सांवरिया' का लाइफटाइम कलेक्शन 20.92 करोड़ रुपए था

.साल 2008 में 'बचना ऐ हसीनों' में नजर आये थे रणवीर कपूर. ये फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.इस फिल्म का कलेक्शन 36.9 करोड़ रहा था. 

.साल 2009 में रणवीर की  'वेक अप सिड' फिल्म रिलीज हुई थी.जो की सेमी हिट रही थी. इसका इफटाइम कलेक्शन 27.95 करोड़ रुपए था. साथ ही 2009 में  अजब प्रेम की गजब' कहानी रिलीज हुई थी. जिसने 64.60 करोड़ का कारोबार किया और बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही.

.2010 में  'अंजाना अंजानी' फिल्म आई. जो 40.29 करोड़ की कलेक्शन के साथ एवरेज रही. 'रॉकस्टार' 2011 में रणबीर की फैमश फिल्म रिलीज हुई जो कि  62 करोड़ कमाकर  सेमी-हिट रही.

.साल 2012 रणबीर कपूर के  फिल्म 'बर्फी' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई.  जिसकी कमाई 112.15 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया.

.'ये जवानी है दीवानी' फिल्म काफी पॉपुलर रही. उनकी यह फिल्म 188.57 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद रणबीर की  लगातार चार फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी फिल्म 'बेशर्म' (2013) घरेलू बॉक्स पर 59.79 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रही.

.2015 में रणबीर कपूर की तीन फिल्में रिलीज हुईं . 'रॉय' का लाइफटाइम कलेक्शन  44.52 करोड़ रहा तो वहीं 'बॉम्बे वेलवेट' को 23.67 करोड़ और 'तमाशा' को 67.26 करोड़ रुपए कमाई की ..जो की तीनो फ्लॉप हो गईं

.रणबीर कपूर साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए. उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.48 करोड़ रुपए कमाए और सेमी-हिट रही.

.साल 2017 में रणबीर कैटरीना कैफ की 'जग्गा जासूस' फिल्म आई. 54.16 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ उनकी यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई.

.साल 2018 में रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ऐसी फिल्म रही है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपए रहा

.2022 में रणबीर कपूर की 'शमशेरा' रिलीज हुई. जिसने  42.48 करोड़ के साथ यह फ्लॉप हो गई.

.रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र'  साल 2022 में ही रिलीज हुई. फिल्म ने 257.44 करोड़ रुपए कमाए और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

. 'तू झूठी मैं मक्कार' जो की इसी साल रिलीज हुई थी. जिसका कलेक्शन 149.05 करोड़ रुपए हुआ था. जो की सेमी हिट साबित हुई थी.

calender
28 November 2023, 04:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो