ओरी के बर्थडे पर रणवीर सिंह ने उतारी नकल, सेलिब्रेशन का मजेदार VIDEO वायरल

Ranveer Singh Mimics Orry : सोशल मीडिया पर ओरी हर जगह छाए ही रहते हैं. हाल ही में ओरी के जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने ओरहान अवत्रमणि के बर्थडे पर उनकी नकल उतारी और बताया कि पैपराजी के सामने आते ही वे किस तरह बर्ताव करते हैं. ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई ठांके लगा कर हस रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ranveer Singh Mimics Orry : ओरी नाम से मशहूर ओरहान अवत्रमणि ने 2 अगस्त को अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड पार्टियों में अक्सर नजर आने वाले ओरी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह पैपराजी के साथ उनके बर्ताव की नकल कर रहे हैं. ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह का वीडियो शेयर किया है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणवीर उनकी सटीक नकल उतारते दिख रहे हैं. ओरी के फैंस और दोस्तों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अबतक मीलिन ब्यूज़ आए हैं. जिसको देख कर हर कोई हंस रहा है.

 रणवीर सिंह ने की एक्टिंग

ओरहान अवत्रमणि उर्फ ​​ओरी के वीडियो में रणवीर सिंह दोस्तों के साथ एक क्लब के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर खेल-खेल में सभी से ओरी का नाम कई बार पुकारने के लिए कहते हैं. जैसे ही वे खड़े होते हैं, रणवीर खड़े होते हैं, कुछ कदम उठाते हैं, नीचे की ओर हाथ हिलाते हैं और मुस्कुराते हैं. वे पैपराजी के साथ ओरी के इंटरैक्शन की नकल करते हैं. ओरी ने कैप्शन में लिखा, ‘कैसे बनें ओरी, स्टेप 1.’

रणवीर सिंह जब दिया ओरी का परिचय

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मैरिज सेरेमनी में रणवीर और ओरी के बीच मजेदार पल देखने को मिले थे. एक वीडियो में रणवीर ने मेजदार ढंग से ओरी का परिचय देते हुए कहा, ‘देवियों और सज्जनों, ये ओरी है. मुझे आज तक नहीं पता कि वह क्या करता है. ओरी एक केस स्टडी है, लेकिन अगर ओरी आपको इस तरह से छूता है और इसे सोशल मीडिया पर डालता है, तो इसका मतलब है कि आपको ओरी ने मान्यता दी है. अगर ऐसा नहीं है, तो आपको अभी भी काम करने की जरूरत है. क्या मैं सही कह रहा हूँ ओरी?’

बॉलीवुड सितारों से है अच्छी दोस्ती

ओरी ने पिछले महीने अपना सिग्नेचर पोज देते हुए अपनी एक यादगार तस्वीर शेयर की थी, इस बार वे दीपिका पादुकोण और उनके बेबी बंप के साथ थे, जबकि रणवीर सिंह उनके बगल में खड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके अरबपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ करीबी रिश्ते हैं. उन्हें अक्सर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे जैसे मशहूर हस्तियों के साथ देखा गया है. उन्होंने बॉलीवुड का बेस्ट फ्रेंड होने का खिताब मिला है.

calender
04 August 2024, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो