रणवीर सिंह ने एमएस धोनी को किया Kiss, बोले- मेरा माही...मेरा हीरो....

अभिनेता रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने धोनी के गाल पर किस करते नजर आए.

Ranveer Singh With Mahendra Singh Dhoni: आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. हालांकि इस बार टीम में पूर्व कप्तान यानि महेंद्र सिंह धोनी नजर नहीं आएंगे. लेकिन इस समय उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अभिनेता रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने धोनी के गाल पर किस करते नजर आए.

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और एमएस धोनी की एक सेल्फी साझा की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरा माही[?][?] @mahi7781 #hero #icon #legend #goat #bigbrother."

रणवीर और धोनी लुक

इस तस्वीर में रणवीर अपने बेहद कूल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और अपना सिम्बा लुक दिखा रहे हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नए लंबे बालों वाले लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने नीली टी-शर्ट पहन रखी है.एक्टर ने धोनी के गाल पर किस करते नजर आए.

जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई प्रशंसकों जमकर तरीफ करने लगे. अभिनेत्री नूपुर सेनन ने लिखा,"टॉप पर." एक यूजर ने लिखा, "एक फ्रेम में 2 पसंदीदा"

बता दे कि बुधवार को 'आरआरआर' अभिनेता राम चरण ने एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते उन्हें "भारत का गौरव" बताया था. राम चरण ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भारत के गौरव से मिलकर बहुत खुशी हुई."

इस बीच, रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में अपने किरदार सिम्बा को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा वह डायरेक्टर फरहान अख्तर की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे.

calender
05 October 2023, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो