'उई अम्मा' हाय हाय' गाने के बाद भगवद् गीता का ज्ञान देते नजर आई राशा थडानी, लोग बोले- ये है असली हिरोइन
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही इस फिल्म का गाना 'उई अम्मा रिलीज किया गया था जिसमें उनका दिलकश अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. वहीं अब उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भगवद् गीता के बारे में मां रवीना से मिली एक अहम सीख का जिक्र किया, जिसने सबका दिल जीत लिया.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी से खूब सुर्खियां बटोरी है. वहीं अब उनकी बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. राशा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'आजाद' और उसके गाने 'उई अम्मा' को लेकर चर्चा में हैं. जहां एक तरफ उनका यह आइटम सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राशा ने अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया है.
राशा का आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं इसके बाद फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर राशा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भगवद् गीता के बारे में मां रवीना से मिली एक अहम सीख का जिक्र किया, जिसने सबका दिल जीत लिया.
ट्रेलर लॉन्च में राशा ने जीता दर्शको का दिल
राशा ने कहा, "मम्मी ने मुझे भगवद् गीता में कृष्ण जी की ये बात सिखाई थी कि आप बस कड़ी मेहनत करते रहो, अपना बेस्ट दो, और फिर जो भी होता है, वह भगवान के ऊपर है." इसके बाद उन्होंने बताया, "इस इंडस्ट्री में बहुत इमोशनल उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन अगर आप खुद पर ध्यान देंगे और मेहनत करेंगे, तो शिवजी जो करेंगे, वो आपकी सफलता के लिए करेंगे." राशा के इस बयान के बाद लोग उन्हें असली हिरोई और बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार एक्ट्रेस कह रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही फिल्म 'आजाद' में राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. वहीं राशा की अदाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि राशा बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार हीरोइन बनेगी.