Rashid Khan passes away: नहीं रहे संगीत के सम्राट राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Rashid Khan passes away: प्रशंसित शास्त्रीय गायक राशिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. रिपोर्ट के अनुसार गायक का निधन कोलकाता के अस्पताल में हो गया है.
Rashid Khan passes away: मंगलवार को संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है. गायक ने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे जिसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, डॉक्टरों के तमाम कोशिशों के बावजूद भी उनका निधन हो गया.
प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे राशिद खान-
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर के लिए कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे जहां उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. जिस अस्पताल में गायक का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा कि, हमने बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे. दोपहर करीब 3.45 बजे उनका निधन हो गया.
पिछले महीने आया था सेरेब्रल अटैक-
आपको बता दें कि, पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आने के बाद उस्ताद राशिद खान की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी. उन्होंने शुरुआत में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इलाज कोलकाता के एक हॉस्पिटल में जारी रखा था हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी वो ठीक नहीं हा पाएं और वह दुनिया को अलविदा कह गए
कौन थे राशिद खान-
उस्ताद राशिद खान एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार थे जो रामपुर-सहसवान घराने से आते थे. उनका जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने नाना पद्मभूषण उस्ताद निसार हुसैन खान के पास रहकर हासिल की थी. राशिद अपनी शानदार संगीत से दुनियाभर में मशहूर है वो अपनी संगीत से समा बांध दिया करते थे. उनके गानों और आवाज को बेहद पसंद किया जाता था.
राशिद खान के टॉप गाने-
राशिद खान ने अपने संगीत करियर में कई बेहतरीन गाने गाए जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. वैसे तो राशिद खान शास्त्रीय गायक थे लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को भी कई हिट गाने दिए हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम ईज खान' में 'अल्लाह ही रहम' गाने को अपनी आवाज दी है इसके अलावा इमरान हाशमी की फिल्म 'राज' के गाने 'दीवाना कर रहा है' को डायरेक्ट किया है. बता दें कि, राशिद खान का गाना 'आओगे जब तुम साजना' सबसे ज्यादा हिट हुआ था.