कम उम्र में सगाई, लेकिन टूटा रिश्ता...' 29वें जन्मदिन पर खुला रश्मिका मंदाना की अधूरी मोहब्बत राज
Rashmika Mandana: अपने 29वें जन्मदिन पर साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी अधूरी मोहब्बत की कहानी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रश्मिका ने करियर की शुरुआत के ठीक बाद 2017 में कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई की थी.हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया. तो चलिए उनकी अधूरी लव स्टोरी का राज जानते हैं.

Rashmika Mandana 29th birthday: बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट देने वाली साउथ की सुपरस्टार और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना आज यानी 5 अप्रैल 2025 को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में उनकी शानदार परफॉर्मेंस और चार्म की वजह से वो करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. चाहे बात 'पुष्पा' की हो या 'एनिमल' की, उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी है. मगर जितनी चर्चा उनकी फिल्मों की होती है, उतनी ही हलचल उनके पर्सनल लाइफ को लेकर भी रहती है.
विजय देवरकोंडा संग उनके रिलेशन को लेकर हमेशा अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रश्मिका ने बहुत ही कम उम्र में एक कन्नड़ एक्टर से सगाई भी की थी. आइए जानते हैं उस अधूरी प्रेम कहानी के बारे में, जिसने कभी सुर्खियां बटोरी थीं.
रश्मिका की अधूरी लव स्टोरी
रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में थे अभिनेता रक्षित शेट्टी. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और देखते ही देखते ये रिश्ता प्यार में बदल गया. रश्मिका और रक्षित की केमिस्ट्री सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी दर्शकों को खूब पसंद आई. साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली और सोशल मीडिया पर इनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुई थीं. वीडियो में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते और परिवार व दोस्तों के बीच खुशियां बांटते नजर आए थे.
रिश्ता जो अधूरा रह गया
सगाई के बाद रश्मिका और रक्षित की जोड़ी को फैंस ने ‘made for each other’ कहकर पुकारना शुरू कर दिया था. लेकिन 2018 में इस रिश्ते पर विराम लग गया. सितंबर 2018 में दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी. हालांकि, इस ब्रेकअप के बाद न तो रश्मिका ने और न ही रक्षित ने एक-दूसरे पर कोई आरोप लगाए. दोनों ने बेहद परिपक्वता के साथ निजी कारणों का हवाला देते हुए यह रिश्ता खत्म किया और मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.
प्रोफेशनल फ्रंट पर रश्मिका की दमदार वापसी
रश्मिका मंदाना आज साउथ और बॉलीवुड दोनों में नाम कमा चुकी हैं. हाल ही में वह नजर आईं सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में, जिसमें उनके साथ थे अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल. यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली. इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल', शांतनु बागची की 'मिशन मजनू', हनु राघवपुडी की 'सीता रमम' जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों के जरिए उन्होंने न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर खुद को साबित किया, बल्कि हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ी.
रश्मिका मंदाना की सफलता
अपने करियर और पर्सनल लाइफ दोनों में उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी रश्मिका मंदाना ने कभी हार नहीं मानी. आज वो ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में टॉप पर हैं, बल्कि फैंस के दिलों की भी धड़कन हैं. उनका यही जज्बा उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है.