अमिताभ बच्चन के साथ रतन टाटा ने बनाई थी ये फिल्म, निकली सूपर फ्लॉप

Ratan Tata: बुधवार रात 86 वर्ष की आयु में रतन टाटा का निधन हो गया. रतन टाटा ने बॉलीवुड में अपने बैनर टाटा इन्फोमीडिया लिमिटेड के तहत एक फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का नाम था एतबार. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की प्रमुख भूमिका में थे.

calender

Ratan Tata: रतन टाटा का बुधवार रात 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. रतन टाटा को 2008 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

रतन टाटा ने कई उद्यमों में सफलता हासिल की, लेकिन, एक जगह उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. दरअसल उन्होंने बॉलीवुड में अपने बैनर टाटा इन्फोमीडिया लिमिटेड के तहत एक फिल्म बनाई थी. 

प्रमोशन के लिए लॉन्च किया था गेम

इस फिल्म का नाम था एतबार. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की प्रमुख भूमिका में थे. ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले फिल्म को प्रमोट करने के लिए, इंडियागेम्स ने फिल्म पर आधारित एक मोबाइल वीडियो गेम भी लॉन्च किया.

बॉक्स ऑफिस पर रही सूपर फ्लॉप

अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स होने के बाद भी एतबार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल्म अपना बजट भी वसूलने में असफल रही. 

फिर कभी फिल्म व्यवसाय में नहीं लगाया पैसा

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित, एतबार 9.50 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने भारत में 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की. बॉक्स ऑफिस इंडिया पोर्टल के मुताबिक फिल्म को 3.20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. एतबार की असफलता के बाद रतन टाटा ने फिर कभी फिल्म व्यवसाय में अपना पैसा नहीं लगाया.

अमिताभ बच्चन ने किया याद

बुधवार रात रतन टाटा के निधन के बाद गुरुवार को, अमिताभ बच्चन ने दिवंगत बिजनेस टाइकून को भी याद किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, "अभी एक युग गुजर गया...उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के लिए सर्वश्रेष्ठ हासिल करने का उनका दृढ़ संकल्प, हमेशा के लिए गौरव की बात है. यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था." सामान्य मानवीय उद्देश्यों के लिए मिलकर काम करने का अवसर और सौभाग्य मिला, बहुत दुखद दिन...मेरी प्रार्थनाएं."

First Updated : Thursday, 10 October 2024