उई अम्मा गाने पर रवीना टंडन की बेटी जलवा, रेड लहंगा-चोली पहन ढाया हुस्न का कहर

बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अब हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी ने अपनी अदाकारी का ऐसा जलवा बिखेरा जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गई है. राशा अब पर्दे पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म आजाद का पहला गाना उई अम्मा रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका लहंगा-चोली में दिलकश अंदाज सभी को हैरान कर दिया है.

calender

बॉलीवुड स्टार किड्स के लिस्ट में शुमार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. हाल ही उन्होंने अपने जलवे से सबका ध्यान खींच लिया है. उनकी डेब्यू फिल्म 'आजाद' का पहला गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में राशा का लहंगा-चोली में दिलकश अंदाज देखकर फैंस को भी हैरानी हो गई है.

19 साल की राशा ने गाने में अपनी किलर अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया. उनका लहंगा और चोली का परफेक्ट कलेक्शन और किलर मूव्स ने उन्हें रवीना टंडन का 2.0 वर्जन बना दिया. गाने में राशा की खूबसूरती और उनका फैशनेबल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

रेड लहंगा-चोली में राशा का दिलकश अंदाज

राशा ने इस गाने के लिए JADE के डिजाइन किए गए खूबसूरत रेड लहंगे में परफेक्ट लुक दिया. उनका वेलवेट का शाइनी रेड शॉर्ट लहंगा और शानदार कढ़ाई में सुनहरे सितारे और बूटियां लुक को और भी आकर्षक बनाती हैं. साथ ही, उनके मेगा स्लीव्स ब्लाउज और पतले से ट्विस्ट किए गए दुपट्टे ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया.

स्टाइलिश लुक से बिखेरा हुस्न का जलवा

फिल्मी लुक के साथ-साथ राशा ने अपनी स्टाइल को बेहतरीन तरीके से पूरा किया. उनके हाथों में गोल्डन चूड़ियां और घुंघरू वाली हेयर एक्सेसरीज उनके लुक में चार चांद लगा रही थी. साथ ही, उनके न्यूड ग्लॉसी लिप्स और हल्की स्मोकी आईज़ ने उनका मेकअप परफेक्ट बना दिया. बालों में साइड पार्टीशन और सॉफ्ट कर्ल्स ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया.

कातिलाना अंदाज देख उड़े लोगों के होश

राशा का यह लुक न सिर्फ उनके फैंस को पसंद आया बल्कि उन्हें बॉलीवुड की आने वाली सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है. 'उई अम्मा' गाने में राशा का जलवा देखकर लोग कह रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली हैं. गाने में राशा ने अपने कातिलाना अंदाज से सबके होश उड़ा दिए हैं. First Updated : Sunday, 05 January 2025