Ravi Kishan Birthday:भोजपूरी सिनेमा से चलकर कैसे राजनीति की दुनिया में पहुंचे रवि किशन, जानिए सबकुछ
Happy Birthday Ravi Kishan: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन आज किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने काबिलियत के दम पर भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति में भी अपना परचम लहराने वाले एक्टर-सांसद रवि किशन का आज बर्थडे है. तो चलिए इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.
रवि किशन
रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ है. रवि किशन आज अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं. रवि किशन भले ही आज लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता है.
रवि किशन
रवि किशन की वाइफ का नाम प्रीति है. जिनसे उन्हें चार बच्चे यानी की तीन बेटियां और एक बेटा है. रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भोजपुरी सिनेमा को पहचान दिलाई.
भोजपुरी
रवि किशन भोजपुरी फिल्मों में अपना दमखम दिखाने के बाद टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. फिलहाल अब रवि किशन राजनीति क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं.
भोजपुरी स्टार
साल 2019 में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रखा.हालांकि पहली बार चुनावी मैदान में रवि किशन को हार का सामना करना पड़ा था.
सांसद
पहली बार हारने के बाद भी रवि किशन की हिम्मत नहीं हारी और फिर से चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल किए. और अब वह भारतीय जनता पार्टी के मशहूर नेता के रूप में देखे जाते हैं. वर्तमान समय में रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सांसद हैं.