Ravi Kishan Daughter: अग्निपथ स्कीम के तहत देश की सेवा करेंगी भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी

Ishita Shukla Join Defence:भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बहुत जल्द डिफेंस ज्वाइन कर देश की सेवी करने वाली हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके चाहने वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें ढेर सारी बधाइंया भी दे रहें हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla: भोजपूरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल, अभिनेता की बेटी इशिता शुक्ला जो कि 21 साल की हैं, वह बहुत जल्द अग्निपथ स्कीम के तहत डिफेंस ज्वाइन करने वाली है। इस खबर को सुनने के बाद रवि किशन के फैंस उनकी बेटी को बधाई दे रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं।

अग्निपथ स्कीम के तहत देश की सेवा करेंगी इशिता

दरअसल, रवि किशन की लाडली यानी इशिता शुक्ला की डिफेंस ज्वाइन करने की गुड न्यूज सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी हैं। अपने पोस्ट में वरिंदर चावला ने लिखा- "भोजपुरी एक्टर रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला योजना के तहत भारतीय रक्षा बल में शामिल होंगी। वरिंदर के इस पोस्ट पर रवि किशन के फैंस खूब प्यार लुटाया है।

बेटी की डिफेंस ज्वाइन करने पर रवि किशन ने जताई खुशी-

इस साल इशिता शुक्ला गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था इसके लिए रवि किशन ने अपनी बेटी की प्रती खुशी जाहिर किया था और एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में रवि किशन ने लिखा था कि, "मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व महसूस हो रहा है, इशिता महज 21 साल की है और उसने गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने के लिए बहुत मेहनत की थी, जो देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है"।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद रवि किशन 4 बच्चों के पिता हैं। इशिता के अलावा रीवा तनिष्क और सक्षम के भी पिता हैं। वही इशिता डिफेंस में शामिल होने वाली तो वही रीवा अपने पापा की तरह एक्टिंग में करियर बनाने वाली हैं। एक्टिंग के लिए रिवा ने ट्रेनिंग भी ली है।

calender
28 June 2023, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो