TNR Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव', गणपत को पीछे छोड़ पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

TNR Collection:बॉक्स ऑफिस पर अक्सर फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. 20 अक्टूबर को बड़ी से बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिसमें साउथ और हिंदी सिनेमा की फिल्में शामिल हैं. इसी बीच साउथ की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने भी सिनेमा घर में एंट्री ली. पहले ही दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • बॉक्स ऑफिस पर छाई रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव',
  • 'गणपत' को पीछे छोड़ पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tnr Collection: शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को रिलीज़ किया गया. एक तरफ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत ए हीरो इज बोर्न रिलीज़ हुई, दूसरी और दिव्या खोसला की फिल्म यारियां 2 ने भी सिनेमाघरों में दस्तक ली. इसी बीच साउथ सिनेमा से फिल्म  'टाइगर नागेश्वर राव' ने भी सिनेमा घर में एंट्री ली.पहले ही दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. 

कृति सेनन को मिली छोटी बहन से टक्कर

बता दें कि  'टाइगर नागेश्वर राव' कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनेन की फिल्म है. इस मूवी में उन्होंने साउथ के बड़े एक्टर रवि तेजा के साथ अभिनय किया है. खास बात यह रही की दोनों बहनों की फिल्म एक ही दिन रिलीज़ हुई. रिलीज होते ही नूपुर सेनन की फिल्म ने कृति सेनन की फिल्म को पहले ही दिन कड़ी टक्कर दी. 

रवि तेजा की फिल्म ने किया तीन गुना कलेक्शन 

बता दें, कि साउथ एक्टर रवि तेजा की फिल्म ने रिलीज़ होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरी और फिल्म गणपत 2.50 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई. इसी के साथ रवि तेजा की फिल्म ने टाइगर और कृति सेनन की फिल्म से तीन गुना अधिक कलेक्शन किया. हालांकि रवि तेजा के फिल्म का ये कलेक्शन सभी भाषाओं में है. 

फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की कास्टिंग 

इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बात करें तो फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट में गायत्री भारद्वाज और रेनू देसाई भी नजर आई हैं. जबकि अनुपम खेर और मुरली शर्मा का भी फिल्म में अभिनय किया है. डायरेक्टर वामसी के निर्देशन में बनी 'टाइगर नागेश्वर राव' पैन इंडिया फिल्म है. इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है.

calender
21 October 2023, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो