इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैटरीना कैफ का आता है. आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में कैटरीना कैफ का नाम आता है. कैटरीना कैफ ब्रिटिश मूल की हैं. कैटरीना का जन्म होंगकोंग में हुआ था. उन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. कैटरीना ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था.
कोई ऐसा नहीं है जो नोरा फतेही को नहीं जनता हो. बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग पर नोरा का नाम सबसे पहले आता है. नोरा ने आइटम सॉन्ग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. हालांकि नोरा फिल्मों में पहचान बनाने के लिए वह 'कनाडा' से भारत आई थीं.
जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. इन दिनों जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर के चलते विवादों में घिरी हुई हैं. जैकलीन मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली हैं, उनका जन्म बहरीन में हुआ था. जैकलीन ने 2009 में सुजोय घोष की फिल्म अलादीन से डेब्यू किया था, पर उन्हें पहचान साल 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 से मिली.
नरगिस फाखरी मूल रुप से अमेरिकी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2011 में फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नज़र आए थे. नरगिस फाखरी उदय चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी भी खूब चर्चा में रहीं.
सनी लियोनी ने भी नोरा की तरह ही आइटम सॉन्ग से इंडस्ट्री में जगह बनाई. उसके बाद सनी को कई फिल्मों में लीड रोल भी मिले. सनी लियोनी का जन्म कनाडा में हुआ था. उनके पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता भी है.