रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को गले लगाया, वीडियो वायरल

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है. वीडियो में वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रही हैं. वो जैसे ही अगस्त्य को देखती हैं तो उन्हें गले लगा लेती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए 13 दिसंबर को मुंबई में कपूर परिवार ने एक इवेंट आयोजित किया, जिसमें उनकी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. इस खास मौके पर राज कपूर की जयंती का जश्न मनाने कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे, जिनमें दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी शामिल थीं. रेखा ने इस इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से मुलाकात की.

रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच के प्रेम संबंधों के किस्से बहुत प्रसिद्ध हैं. ऐसे में जब भी रेखा, बच्चन परिवार के किसी सदस्य से मिलती हैं, तो उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इस बार भी ऐसा हुआ और रेखा और अगस्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा अगस्त्य को गले लगाती हैं और फिर प्यार से उनके चेहरे पर हाथ फेरती हैं. अगस्त्य भी उनके सामने आदर से हाथ जोड़े खड़े नजर आते हैं. आसपास कई लोग इस खूबसूरत पल को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने की रेखा की तारीफ

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रेखा की तारीफ की. इसके अलावा, एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें रेखा राज कपूर को याद कर भावुक नजर आईं. इस इवेंट में रेखा और अगस्त्य के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी मौजूद थे, जैसे प्रेम चोपड़ा, शर्मन जोशी, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, कार्तिक आर्यन, शरवरी वाघ, और विजय वर्मा.

राज कपूर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई

कपूर परिवार ने राज कपूर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई. इस इवेंट में कपूर परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे, जैसे नीतू कपूर, रीमा कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान और अन्य परिवार के सदस्य.

calender
14 December 2024, 12:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो