रेखा या जया बच्चन? कौन है बॉलीवुड की सबसे अमीर हसीना? जानिए नेटवर्थ और ज्वेलरी कलेक्शन
बॉलीवुड की दो आइकॉनिक अभिनेत्रियां रेखा और जया बच्चन सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के लिए भी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर चल रही बहस में सवाल उठ रहा है कि दोनों में से ज्यादा अमीर कौन हैं? तो चलिए जानते हैं.

बॉलीवुड की दो दिग्गज अदाकाराएं रेखा और जया बच्चन सिर्फ अपने अभिनय या अमिताभ बच्चन से जुड़े रिश्ते के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी संपत्ति और शाही जीवनशैली के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. दोनों ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन अब एक सवाल सोशल मीडिया पर वायरल है. आखिर इन दोनों में ज्यादा रईस कौन है?
रेखा और जया दोनों ही सालों से करोड़ों के मालिक हैं और लग्जरी जिंदगी जीती हैं. आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ, बंगले, गाड़ियां और ज्वेलरी कलेक्शन की तुलना जो शायद आपको चौंका दे.
सदाबहार अदाकारा का रॉयल लाइफस्टाइल
रेखा ने अपने करियर में अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. अब भले ही वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी कमाई आज भी कम नहीं है. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा की कुल संपत्ति लगभग ₹332 करोड़ है.
- वह मुंबई के बांद्रा इलाके में ‘बसेरा’ नाम के आलीशान बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब ₹100 करोड़ आंकी गई है.
- एक समय पर रेखा एक फिल्म के लिए ₹13-14 करोड़ रुपये चार्ज करती थी.
- अब उनकी आमदनी प्रमुख रूप से ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट्स और टीवी शो से होती है.
- रेखा एक इवेंट के लिए ₹6 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
- उन्होंने 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद के रूप में कार्य किया और इस दौरान उन्हें वेतन और भत्ते भी मिले.
रेखा की शाही शान
रेखा अपने क्लासिक अंदाज और ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती हैं. उनके पास कांजीवरम सिल्क साड़ियों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास सोने की भारी-भरकम ज्वेलरी भी है, जिसकी कुल कीमत करोड़ों में है. रेखा की अन्य संपत्तियों की कीमत करीब ₹25 करोड़ मानी जाती है.
जया बच्चन की नेटवर्थ
अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी संपत्ति के मामले में कम नहीं हैं.
उन्होंने भी राजनीति और अभिनय के जरिए करोड़ों की कमाई की है.
- उनके पास ₹68 करोड़ की संपत्ति है, जो उन्होंने चुनावी हलफनामे में दर्ज की थी.
- वे बच्चन परिवार के जलसा बंगले में रहती हैं, जिसकी अनुमानित कीमत ₹120 करोड़ से ज्यादा है.
- उनके पास 12 से अधिक लग्जरी गाड़ियां हैं.
- जया बच्चन के पास महंगी ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन भी है, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में बताई जाती है.
पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति
हलफनामे के अनुसार, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति ₹1,001 करोड़ से अधिक है. जिससे यह साफ है कि जया बच्चन न सिर्फ खुद करोड़पति हैं, बल्कि अरबपति परिवार की सदस्य भी हैं.
कौन है ज्यादा अमीर?
नेटवर्थ की बात करें तो रेखा की व्यक्तिगत संपत्ति ₹332 करोड़ से ज्यादा है, जबकि जया बच्चन की संपत्ति ₹68 करोड़ के आसपास है. हालांकि जया बच्चन बच्चन परिवार की सदस्य हैं, जो भारत के सबसे अमीर फिल्मी परिवारों में से एक है, लेकिन व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में रेखा जया पर भारी पड़ती हैं.