क्रिसमस पर राहा कपूर ने लूटी लाइमलाइट, पैपराजी को ऐसे दिया फ्लाइंग किस

Rhea Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर ने क्रिसमस के मौके पर पैपराजी को खूब फ्लाइंग किस दिए. राहा कपूर का क्यूटनेस से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

calender

Raha Kapoor Christmas Video: कपूर खानदान में हर साल क्रिसमस का जश्न खास अंदाज में मनाया जाता है. इस साल भी दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के घर क्रिसमस लंच का आयोजन हुआ. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, रणधीर कपूर, नव्या नंदा, अगस्त्य नंदा और अन्य सदस्य इस खास मौके पर पहुंचे, लेकिन इस पूरे सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं रणबीर और आलिया की बेटी राहा कपूर.

राहा कपूर की क्यूटनेस ने खींचा ध्यान

आपको बता दें कि पिंक और व्हाइट फ्लोरल फ्रॉक में राहा कपूर बेहद प्यारी लग रही थीं. जब रणबीर अपनी बेटी को गोद में लेकर मीडिया से मिले, तो राहा ने हाथ हिलाकर 'हाय फैन्स' कहा और फ्लाइंग किस दी. यह नजारा देखकर सभी खुश हो गए. राहा की मासूम अदाओं ने महफिल को गुलजार कर दिया.

यहां देखें वीडियो...

आलिया भट्ट की पैपराजी से अपील

बताते चले कि आलिया ने राहा को मीडिया के सामने लाने से पहले सभी से शांत रहने की अपील की. रणबीर और आलिया ने फैंस का दिल जीतते हुए राहा की पहली झलक दी. राहा कैमरों की फ्लैश और शोर से थोड़ी असहज दिखीं, लेकिन उनकी मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया.

रणधीर कपूर बने सांता

वहीं आपको बता दें कि इवेंट में रणधीर कपूर लाल टी-शर्ट और सांता कैप पहने नजर आए. रीमा कपूर और अन्य सदस्य भी पूरे उत्साह से शामिल हुए. अमिताभ बच्चन के नाती नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा ने भी इस जश्न में शिरकत की. First Updated : Wednesday, 25 December 2024

Topics :