ऋचा चड्ढा ने साइन की नई फिल्म, मां बनते ही शुरू करेंगी शूटिंग, प्रेग्नेंसी पर बोली ये बात

ऋचा चड्ढा झुकने वाली महिलाओं की गिनती में नहीं आती हैं. वो हर बात का जवाब भी देती हैं और अपनी बातों से लोगों का मुंह भी बंद कर देती हैं. एक तरफ जहां बच्चे को जन्म के बाद अभिनेत्री लंबे ब्रेक पर चली जाती हैं. वहीं ऋचा चड्ढा का कहना है कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगी और तुरंत ही अपने काम पर लौट आएंगी. इसलिए ऋचा ने फिलहाल एक कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है.

Courtesy: सोशल मीडिया
1/5

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बहुत जल्द एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बता दें कि ऋचा को आखिरी बार फिल्म हीरामंडी में देखा गया था, जिसमें उनका अभिनय लज्जो का था और उस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. एक्ट्रेस के लज्जो का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया. 

Courtesy: सोशल मीडिया
2/5

ऋचा इंडस्ट्री से नहीं लेंगी ब्रेक

हमेशा यही देखा जाता है कि अधिकतर अभिनेत्री मां बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लेती हैं. वहीं इसके बारे में ऋचा के विचार बिल्कुल अलग हैं, ऋचा अपने बच्चे को जन्म देने के बाद मदरहुड और करियर दोनों पर फोकस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Courtesy: सोशल मीडिया
3/5

ऋचा चड्ढा ने रखी अपनी बात

ऋचा चड्ढा का कहना है कि वह आम महिलाओं से बहुत कुछ सिखती हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी महिलाओं से इस पर बात तो नहीं कर सकती क्योंकि इस पर सबके अलग-अलग विचार हो सकते हैं. मगर मैं डिलीवरी के बाद लंबा ब्रेक लेने वालों में से नहीं हूं, मेरे पास कई पेंडिंग काम हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहूंगी.

Courtesy: सोशल मीडिया
4/5

मैं बहुत खुशनसीब हूं- ऋचा

ऋचा ने आगे कहा कि वो इस बात को अपनी मां से सिखती हैं. जिन्होंने अपने जीवन में दोनों ही काम को बेहतर ढंग से निभाया है. इस तरह मुझे भी लगता है कि मैं भी ये जिम्मेदारी इसी तरह निभा सकती हूं. क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह है कि आपका सपोर्ट सिस्टम कैसा है और आपका पार्टनर कितना आपको सपोर्ट करता है. मेरे मामले में मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे दोनों ही चीजें अच्छी मिली हैं.

Courtesy: सोशल मीडिया
5/5

मां बनना मेडिकल कंडीशन

ऋचा ने कहा कि मैंने मुंबई में कई ऐसी महिलाओं को देखा है जो प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में लोकल से काम पर आती और जाती हैं. मैं इसे मेडिकल कंडीशन की तरह ट्रीट करना नहीं चाहती हूं क्योंकि ये लाइफ का एक नेचुरल पार्ट है.