Rishab Shetty ने नर्तकों को दिया नेशनल अवॉर्ड, कहा- और मेहनत करूंगा

National Film Award: शुक्रवार को नेशनल फिल्म अवार्ड घोषित हुए जिसमें बेस्ट एक्टर ऑवर्ड कांतारा फिल्म के एक्टर ऋषभ सेट्टी को मिला है. इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन इस ऑवर्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी 400 करोड़ नेट कलेक्शन पार किया था. प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

calender

National Film Award: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गये. पुरस्कारों के एलान के बाद ऋषभ ने खुशी जताते हुए अपना पुरस्कार दैवा नर्तकों को समर्पित किया. केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने भी कांतारा के लिए ऋषभ को बधाई दी है. उन्होंने ये ऑवर्ड मिलने के बादन सभी को शुक्रिया भी कहा. 

ऋषभ की ओर से मीडिया को जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि वो कन्नड़ दर्शकों के आभारी हैं, जिन्होंने फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया. ऋशभ ने कहा- मैं आगे और मेहनत करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को भी धन्यवाद किया. 

ऋषभ ने क्या-क्या कहा 

ऋषभ ने बेस्त एक्टर ऑवर्ड जीतने के बाद कहा कि कन्नड़ दर्शकों के आभारी हैं, उनका समर्थन देखकर मैं भारी जिम्मेदारी का एहसास करता हूं. मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और दर्शकों के लिए बेहतर फिल्में बनाऊंगा. अति सम्मान के साथ, मैं अपना पुरस्कार कन्नड़ दर्शकों, दैवा नर्तकों और अप्पू सर को समर्पित करता हूं. दैवाओं के आशीर्वाद से हम इस लम्हे तक पहुंचे हैं.

यश की परफॉर्मेंस को जाता क्रेडिट

केजीएफ 2 को बेस्ट कन्नड़ फिल्म घोषित किया गया. प्रशांत नील ने इसका श्रेय फिल्म के लीड एक्टर यश की परफॉर्मेंस और पूरी टीम को दिया. उन्होंने ऋषभ शेट्टी और होमबेल फिल्म्स को भी बधाई दी. प्रशांत ने स्टेटमेंट में कहा- मैं अच्छी परफॉर्मेंस के लिए यश और पूरी टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इतना समर्पण दिखाया. दर्शकों का भी दिल से शुक्रिया, कांतारा को सम्मान मिलने के लिए ऋषभ शेट्टी और होमबेल फिल्म्स को बधाईय कन्नड़ सिनेमा के लिए यह बेहतरीन समय है.

ब्रह्मास्त्र के लिए सम्मान की बात

ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा को तीन पुरस्कार मिलने से निर्देशक अयान मुखर्जी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ये हमारे लिए बेहद खास दिन है. ब्रह्मास्त्र के लिए ये बहुत बड़ी सम्मान है. इस फिल्म का संगीत हमारे दिलों में खास जगह रखता है. प्रीतम दा की कम्बोजिशंस, अमिताभ के बोल और अरिजीत की आवाज पर मुझे गर्व है. संगीत से लेकर विजुअल इफेक्ट्स, इस फिल्म को हमने बड़े प्यार से बनाया था.

First Updated : Saturday, 17 August 2024